हेयर डोनेशन के वक्त किसी की छलकी आंखे, किसी ने किया अपनों को याद कैंसर मरीजों के लिए आरडीपीएस में 40 लोगों ने किया हेयर डोनेशन
By बैतूल वार्ता
हेयर डोनेशन के वक्त किसी की छलकी आंखे, किसी ने किया अपनों को याद
कैंसर मरीजों के लिए आरडीपीएस में 40 लोगों ने किया हेयर डोनेशन
बैतूल। छोटी-छोटी बालिकाएं अपने 12 इंच बाल कटवा रही थी और खुशी भी थी, इस दौरान उनके माता-पिता भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। जिन्हें अपने बच्चों के लम्बे बाल पसंद थे वह खुद अपनी बेटियों को स्कूल में लेकर आए थे, केशदान कराने के लिए। किसी की आंखों में आंसू थे तो थे कोई अपनों की याद में अपने बाल कटव रहा था। मौका था जिले के अग्रणी आरडी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित थर्ड ग्लोबल कट ए थॉन का। हेयर फार होप इंडिया द्वारा विश्व के दस देशों एवं भारत की 25 लोकेशन पर एक साथ कैंसर के उपचार के दौरान कीमो थेरेपी के दौरान अपने बाल झडऩे से आत्मविश्वास खो देने वाले मरीजों के लिए हेयर डोनेशन का लाईव एवं ऑफलाईन कार्यक्रम किया गया। मध्यप्रदेश में आरडी पब्लिक स्कूल द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया जिसमें स्कूल की 35 छात्राओं ने हेयर डोनेशन किया। इसके अलावा आरडीपीएस के इस कार्यक्रम में 6 साल के राजवर्धन वर्मा एवं 77 वर्ष के सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश प्रसाद सरियाम ने भी अपने हेयर कैंसर मरीजों के लिए डोनेट किये। कार्यक्रम में कैंसर सरवाईवर एवं वरिष्ठ हॉकी प्लेयर बबलू हेमंत चन्द्र दुबे, सिविल सर्जन जिला अस्पताल डॉ अशोक बारंगा, चाईल्ड स्पेशलिस्ट डॉ जगदीश घोरे, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं ममता मालवीय ने आतिथ्य स्वीकार कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस दौरान आरडी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य हेमंत मेहर एवं कार्यक्रम समन्वयक कविता रेगे द्वारा पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन किया। आरडीपीएस स्कूल की डायरेक्टर रितु खण्डेलवाल एवं चेयरमेन हेमंत खण्डेलवाल द्वारा प्रवास पर होने के बावूजद इस विश्वस्तरीय कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर सतत पूरी टीम का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका में बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की भूमिका रही।
पूरी दुनिया में लाईव नजर आया डोनेशन
हेयर फार होप इंडिया द्वारा दुबई, आस्ट्रेलिया, न्यूयार्क, बांगलादेश, भूटान सहित दस देशों एवं भारत की 25 लोकेशन पर एक साथ हेयर डोनेशन के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया। आरडीपीएस बैतूल में 77 वर्षीय गणेश प्रसाद सरियाम आज सभी लोकेशन पर हुए कार्यक्रमों में सर्वाधिक बुजुर्ग डोनर रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैंसर सरवाईवर हेमंत बबलु दुबे ने कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति सतर्क रहने की जरुरत है, जितनी जल्दी यह बीमारी पकड़ में आएगी इसका ईलाज संभव हो जाता है। उन्होनें कहां कि कैंसर से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी जागरुक होना है। आरडीपीएस स्कूल के बच्चों एवं उनके अभिभावकों की श्री दुबे ने सराहना की। सिविल सर्जन डॉ अशोक बारंगा ने कहा कि दुनियां के अन्य देशों की तुलना में भारत में सर्वाधिक कैंसर के मरीज है। कैंसर जैसी बीमारी से लडऩे वाले मरीजों की हौसला अफजाई एवं आत्मविश्वास को लौटाने के लिए आरडीपीएस द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आरडीपीएस इस माध्यम से दुनियां को कैंसर के प्रति जागरुक करने का माध्यम बना है। चाईल्ड स्पेशलिस्ट डॉ जगदीश घोरे ने बच्चों द्वारा किए जा रहे हेयर डोनेशन को अनूठा डोनेशन बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल अनोखी तो है ही लेकिन यह लोगों को जागरुक करने का सशक्त माध्यम भी है। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक गौरी पदम ने हेयर डोनेशन मुहिम के विषय में विस्तार से जानकारी दी। 13 वर्ष पहले मूलत: कोच्ची एवं वर्तमान में दुबई निवासी प्रेमी मैथ्यू द्वारा होप फार हेयर अभियान शुरु किया था। आज यह अभियान पूरी दुनियां में अपनी दस्तक दे चुका है। कार्यक्रम में बीएसएसएस की उपाध्यक्ष नीलम वागद्रे, सचिव भारत पदम प्रमुख रुप से मौजूद थे। आरडीपीएस के शिक्षकों, आईटी टीम, छात्राओं की भागीदारी से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अंत में प्राचार्य हेमंत मेहर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
नागपुर, इटारसी और शाहपुर से पहुंचे डोनर
अपने हेयर डोनेशन करने मध्यप्रदेश के आरडीपीएस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के नागपुर से दुर्गाश्री अपने पिता प्रकाश, मां मंजुशा एवं भाई आदित्य मावले के साथ पहुंची। वहीं इटारसी से सेवानिवृत्त सीडीपीओ कल्पना जोनाथन ने भी बारिश के बावजूद लम्बा सफर किया। शाहपुर से शैली जैन ने भी कार्यक्रम में हेयर डोनेशन किया। कार्यक्रम के दौरान कुछ ब्यूटिशियन जो हेयर कट की जिम्मेदारी निभा रही थी, उन्होंने भी प्रेरित होकर अपने हेयर डोनेट किए। हेयर डोनेशन करने वाली छात्राओं एवं अन्य डोनर्स ने सेल्फी पाइंट पर अपने हेयर कटने से पहले और बाद में सेल्फी ली। कार्यक्रम को लाईव संचालित करने में आरडीपीएस की आईटी टीम ने पूरी दक्षता का प्रमाण दिया। आरडीपीएस द्वारा सभी हेयर डोनर्स, ब्यूटीशियन एवं स्कूल स्टॉफ एवं सहयोगियों को कार्यक्रम के दौरान सहभागिता पत्र देकर सम्मानित किया।