कथा वाचक का तंज, गणेश पूजा पर उठाए सवाल; बोले- कचरा वाहन से गणेश जी का विसर्जन नहीं करना
By betul varta
कथा वाचक का तंज..
पंडित प्रदीप मिश्रा ने इंदौर वालों की गणेश पूजा पर उठाए सवाल; बोले- कचरा वाहन से गणेश जी का विसर्जन नहीं करना
इंदौर।।. अन्नपूर्णा रोड स्थित पंडाल में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। इस आयोजन के दौरान उन्होंने इंदौर वालों की गणेश पूजन के बाद विसर्जन की प्रक्रिया पर जमकर ताना मारा। उन्होंने कहा कि तुम इंदौर वालों की आदत खराब है, दस दिन पूजन करने के बाद गणेश जी को कचरे की गाड़ी में डाल देते हो, मैंने कचरे की गाड़ी में गणेश जी को बैठे हुए देखा है। उसके फोटो देखे हैं। इंदौर वासियों से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि यहां इतनी धार्मिक-सामाजिक संस्थाएं हैं, आप लोग ट्रैक्टर-ट्राली लेकर इसमें गणेश जी की फोटो लगाकर इसमें मूर्तियां जमा करें। सभी विधानसभाओं में यह किया जा सकता है। भगवान का अपमान नहीं होना चाहिए।
मेरा विश्वास है, इस बार कचरा गाडी में नहीं जाएंगे
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस बार सनातन धर्म जागेगा। लोग जागरूक होंगे। अब इंदौर में भी इस बार गणेश जी कचरा वाहन में नहीं जाएंगे। यदि ऐसा इंदौर कर सका तो समझ लेना कि यही मेरे लिए दक्षिणा होगी। यही मेरी मुराद है, जो आप लोग इस बार पूरी कर दीजिए।