Madhya Pradesh Latest News

गांव की लड़कियां स्कूल नहीं जाती, तू क्यों जा रही: दबंगों ने रोका दलित छात्रा का रास्ता, विरोध पर डंडों से किया हमला

By बैतूल वार्ता 9425002492 वामन पोटे

लड़की को स्कूल भेजा तो कर दिया हमला, पांच ग्रामीण बुरी तरह घायल

गांव की लड़कियां स्कूल नहीं जाती, तू क्यों जा रही: दबंगों ने रोका दलित छात्रा का रास्ता, विरोध पर डंडों से किया हमला

शाजापुर

शाजापुर। शाजापुर में लड़की को स्कूल भेजने पर विवाद हो गया. दो पक्षों में हुए इस विवाद में जमकर लाठी भांजी गई. वारदात में पांच ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए हैं. दो पक्षों में विवाद की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बावलियाखेड़ी की है। विवाद का वीडिया भी बहुप्रसारित हो रहा है। मामले में पुलिस में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। एक पक्ष का कहना है कि उनके परिवार की लड़की को आरोपी स्कूल नहीं जाने देना चाहते। आरोपियों का कहना है कि गांव की कोई भी लड़की स्कूल नहीं जाती तो तुम्हारे घर की लड़की भी स्कूल नहीं जाएगी। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि वे रास्ते से निकल रहे थे तभी उन्हें रोका गया जिस पर विवाद हुआ।

पुलिस ने बताया कि ग्राम बावलियाखेड़ी निवासी छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह स्कूल से घर लौट रही थी तभी गांव के लड़के धमेंद्र सजनसिंह कुंदन माखन तोफान ईश्वर और अनोपसिंह ने उसे रोक लिया. उससे कहा कि गांव की कोई लड़की स्कूल नही जाती तो तुम क्यों स्कूल जाती हो. मेरा झोला भी खींचकर उतार दिया। इतने में मेरा मामा का लड़का सचिन आ गया। उसने लड़कों से कहा कि तुम कौन होते हो हमारे घर की लड़की को ऐसा बोलने वाले। इस पर सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की । इसके बाद हम अपने घर चले गए। कुछ देर बाद आरोपियों के पक्ष के कुछ लोग घर आए और लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

इधर मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि वे लोग रास्ते से गुजर रहे थे तभी आरोपी विवाद करने लगे. माखन पुत्र शिवसिंह निवासी बावलियाखेड़ी ने शिकायत दर्ज कराई है कि सचिन कमल लाखन आदि ने उसके साथ गाली.गलौच कर मारपीट की. जान से मारने की धमकी भी दी। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए हैं। विवाद में नारायण मेवाड़ अंतर बाई लखन परिहार कमल मेवाड़ और 16 साल के एक किशोर को चोट आई हैं।

छात्रा की शिकायत पर धमेंद्र सजन माखन ईश्वर तोफान कुंदन और अनोपसिंह के खिलाफ मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दूसरे पक्ष के माखन सिंह की शिकायत पर सचिन कमल माखन और लाखन के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इसमें जमकर लाठी-डंडे चलते दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग बीच-बचाव करते हुए भी देखे जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की गई। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.