महिला पुलिस आरक्षक का पति शिकायतकर्ता की बेटी को लेकर 2 साल से फरार, पति को खोजने का दबाव बना रही
By Betul varta 9425002492
महिला आरक्षक पर अनुचित दबाव का आरोप:
महिला पुलिस आरक्षक का पति शिकायतकर्ता की बेटी को लेकर 2 साल से फरार, पति को खोजने का दबाव बना रही
बैतूल।।
जिला मुख्यालय से सटे गौठाना, वैष्णवी नगर निवासी एक आदिवासी ने कोतवाली थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ अनुचित दबाव बनाकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता बलराम पिता जगन उइके उम्र 48 वर्ष ने इसकी शिकायत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से की है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि कोतवाली थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी ललिता कुमरे का पति बुद्धू कुमरे उनकी पुत्री को लेकर विगत 2 वर्षों से फरार है, वे दोनों कहा है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। लेकिन पुलिसकर्मी ललिता कुमरे उनके पुत्र चलक सिंह को थाने में बुलाकर पूछताछ के नाम पर गालियां देती है। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। फरार पति और लड़की को खोजकर लाने का दबाव बनाती है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि पुलिसकर्मी ने उन्हें खोजकर लाने के लिए 15 दिन का समय दिया है, इसके साथ ही यह भी धमकी दी है कि दोनों को खोजकर नहीं लाया तो कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता ने एसपी से आग्रह किया कि महिला पुलिसकर्मी पद और शक्ति का दुरुपयोग कर उन्हें किसी भी मामले में फंसा सकती है। ऐसी स्थिति में आवेदक ने उचित जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।