Madhya Pradesh Latest News

“”पर्यावरण सहेजने किया परिषद ने वृक्षारोपण”” “”15 अगस्त तक चलेगा वृहद वृक्षारोपण अभियान””

By betul varta वामन पोटे

“”पर्यावरण सहेजने किया परिषद ने वृक्षारोपण””

“”15 अगस्त तक चलेगा वृहद वृक्षारोपण अभियान””

आठनेर।भारत विभिन्न पर्वों त्योहारों उत्सवों का देश है।त्योहारों का देश है।हमारी संस्कृति बहुत विशाल एवं विस्तृत है।हमारे पूर्वजों ने मानव कल्याण के जितने भी कारण हैं उन्हें धर्म व संस्कृति से जोड़ दिया है,उसका अनूठा उदाहरण हरियाली अमावस्या है।हमारे पूर्वज वृक्षारोपण व उनके संरक्षण का महत्व जानते थे इसलिए उन्होंने हरियाली अमावस्या के रूप में उसे हमारी संस्कृति और धर्म से जोड़ा है।उक्त उद्गार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक मधु चौहान ने धनोरा में प्रस्फुटन समिति के उपस्थित सदस्यों के समक्ष व्यक्त किए उन्होंने कहा कि हमें क्रमबद्ध तरीके से 15 अगस्त तक पूरे विकासखंड में पांच हजार पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण के लिए कार्य करना है।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में 11 प्रस्फुटन समितियों में आज वृक्षारोपण का कार्य का शुभारंभ किया गया जो कि 15 अगस्त तक निरंतर शासन के निर्देश के अनुसार “” वृहद वृक्षारोपण अभियान”” के अंतर्गत चलने वाला है। इन कार्यक्रमों में प्रस्फुटन समितियों समेत बी एस डब्ल्यू एवं एम एस डब्ल्यू के छात्र-छात्राओं द्वारा उनके प्रयोगशाला ग्रामों में भी 15 अगस्त तक अलग-अलग तिथियों में निरंतर पौधारोपण करने का लक्ष्य लिया गया है।आज मुख्य रूप से ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति धनोरा,मानी,सावंगी, धनोरी, नगर विकास प्रस्फुटन समिति आठनेर सहित अन्य प्रस्फुटन ग्रामों में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें धनोरा के पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रुप से सरपंच पुनीता दुर्गादास कवड़े,कैलाश मायवाड, गजानन हारोड़े,अनिरुद्ध बारस्कर श्यामदेव देशमुख,दिनेश काले,इंद्रदेव वागद्रे,पंकज धोटे,पंच बच्छला मानसिंह,कौशल्या धोटे,मेंटर आशुतोष सिंह चौहान उपस्थित रहे।नगर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष सूरज राठौर, पार्षद मदन आजाद, पार्षद उमेश बारस्कर एडवोकेट विजय गायकवाड,कैलाश आजाद, कुलदीप आजाद, अश्विन जीतपुरे मदन आजाद श्री राम रुरपुरे सहित नगर के अन्य लोग की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.