Madhya Pradesh Latest News

सांसद बोले – 8 साल में शत प्रतिशत घरों में पहुंची बिजली

By Betul Varta वामन पोटे

उज्ज्वल भारत का आयोजन:सांसद बोले – 8 साल में शत प्रतिशत घरों में पहुंची बिजली

बैतूल।।अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा विभाग द्वारा उज्जवल भारत- उज्जवल भविष्य पॉवर @ 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड सेहरा के माध्यम से जिले के घोड़ाडोंगरी में बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डीडी उईके ने कहा कि पिछले 8 वर्ष में 100 प्रतिशत घरों में बिजली पहुंची है और दुर्गम स्थानों तक बिजली पहुंचाने का कार्य सरकार व विभाग ने किया है। इस दौरान उन्होंने पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा महा प्रबंधक पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड इंदौर अरविन्द खरे ने देशभर में बिजली के क्षेत्र में हुए परिवर्तन और विकास पर प्रकाश डाला। वहीं लोकेश सिंह आर बैस प्रबंधक पावरग्रिड, जिला नोडल अधिकारी (सीपीएसई) ने उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य अभियान व बिजली महोत्सव के बारे में विस्तार से बताया।
लघु फिल्म का किया प्रदर्शन
कार्यक्रम में बिजली विभाग के विकास को दर्शाती लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली विभाग की उपलब्धियों को सभी के सामने रखा और तालियां बटोरी। कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा उपस्थित जनों को बताया कि बिजली उत्पादन क्षमता 2014 में 2 लाख 48 हजार 554 मेगावाट से बढ़कर आज 4 लाख मेगावाट हो गई है। इसके अलावा भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है। इसके अलावा 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति का औसत समय 12.5 घंटे था जो अब बढ़कर औसतन 22.5 घंटे हो गया है। वहीं उपभोक्ता शिकायतों के समाधान के लिए डिस्कॉम 24X7 कॉल सेंटर स्थापित करेंगे।

जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद दुर्गादास उईके, अपर कलेक्टर श्यामेंद्र जायसवाल, महा प्रबंधक पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड इंदौर अरविन्द खरे, मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड महाप्रबंधक वीएस दांगी, पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड बैतूल उप महा प्रबंधक रमेश तांडेकर प्रमुख रूप से मौजूद रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.