राजा पवार ने कहा कि मेरे गुरु स्व. विजय खंडेलवाल थे जिन्होंने मुझे राजनीति सिखाई और उनका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा
By बैतूल वार्ता वामन पोटे
राजा पवार ने कहा कि मेरे गुरु स्व. विजय खंडेलवाल थे जिन्होंने मुझे राजनीति सिखाई और उनका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा
मुलताई। मुलताई की भाजपा में ऐसे भितरघाती लोग हैं जो पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा उन्हें अब पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यह बात नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने निर्विरोध जीत मिलने पर विजय जुलूस के समापन अवसर पर हुई आमसभा में कही। इस दौरान मंच पर सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे, सदन आर्य सहित मुलताई के भाजपा नेता मौजूद थे।
राजा पवार ने कहा कि मेरे गुरु स्व. विजय खंडेलवाल थे जिन्होंने मुझे राजनीति सिखाई और उनका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा। उन्होंने ही मुझे जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का आश्वासन दिया था जो उनके पुत्र हेमंत खंडेलवाल ने पूरा किया। लेकिन हमारी ही भाजपा में मुलताई में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पार्टी के साथ भितरघात करते हैं। ऐसे घर के भेदी लोगों का मैं नाम नही लूंगा, क्योंकि वे इस लायक ही नही हैं। ऐसे लोगों के चेहरे सामने आ चुके हैं जिनके बारे में हमारे वरिष्ठ नेता भी जानते हैं इसलिए मैं ऐसे लोगों को अब बक्शा नहीं जाएगा। विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, यह मेरा वादा है। उन्होंने कहा कि अब मुलताई के लिए भी वे विकास कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा जिला पंचायत से जो फंड आएगा मुलताई के विकास में भी लगाया जाएगा। पंवार ने कहा कि वह दिन दूर नही जब मुलताई विधानसभा में भी भाजपा का राज होगा।