भैसदेही के बरहापुर से गायब किसान, नांदगांव में मिला
बैतूल ।। भैंसदेही थाना क्षेत्र के ग्राम बरहापुर से 19 जुलाई से लापता हुए किसान श्रीराम पाटनकर को पुलिस ने 13 दिन बाद महाराष्ट्र के अमरावती जिले के नांदा गांव से तलाश करने में कामयाबी हासिल कर ली है। परिजनों ने सूदखोरों के द्वारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत भी की थी। शनिवार को ग्राम के लोग बड़ी संख्या में भैंसदेही पहुंच गए और थाने में प्रदर्शन करने के बाद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। पुलिस ने समझाइश देकर उन्हें शांत कराया था। रविवार को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने भी बरहापुर पहुंचकर लापता किसान के परिजनों से चर्चा की। इस दौरान भैंसदेही के सूदखोरों के द्वारा परेशान करने की जानकारी भी दी गई। इस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को सूदखोरों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। रविवार शाम को लापता किसान की खोजबीन में जुटी पुलिस को अमरावती के पास नांदगांव में श्रीराम पाटनकर मिल गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की और परिजनों को उसके मिलने की जानकारी दे दी। पुलिस की टीम उसे लेकर भैंसदेही लौट गई है जो देर रात तक पहुंच जाएगी। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि लापता किसान श्रीराम पाटनकर को खोज लिया गया है। अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि वह किस कारण से घर से चला गया था। परिजनों ने यह जरूर बताया है कि वह अक्सर दो-तीन दिन के लिए चला जाता था। इस बार अधिक दिन हो गए थे जिससे परिजन परेशान हो रहे थे।