3 सूदखोर गिरफ्तार:25 हजार दिए, बदले में 20 फीसदी ब्याज पर लाखों रुपए वसूले, फिर भी धमका रहे
By बैतूल वार्ता
3 सूदखोर गिरफ्तार:25 हजार दिए, बदले में 20 फीसदी ब्याज पर लाखों रुपए वसूले, फिर भी धमका रहे
बैतूल।।भैंसदेही में बरहापुर के लापता हुए किसान के मिलने के बाद सूदखोरों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। सोमवार को मामले में तीन लोगों पर सूदखोरी के आरोप में प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने किसान श्रीराम पाटनकर की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है।श्रीराम भी सूदखोरों के डर से ही घर से भाग गया था।
किसान श्रीराम पाटनकर बरहापुर ने सोमवार को एक आवेदन दिया, जिसमें भैंसदेही निवासी कैलाश उर्फ बबलू मालवीय से 10हजार, नन्हा उर्फ रामभजन मालवीय से 10 हजार, राजेश मालवीय से 5 हजार कुल 25 हजार रुपए खेती के काम के लिए लिए थे।
कैलाश उर्फ बबलू मालवीय, नन्हा उर्फ रामभजन मालवीय और राजेश मालवीय तभी से 20 प्रतिशत ब्याज की दर से पैसा वसूल कर रहे हैं। इन तीनों को पच्चीस हजार के बदले कई गुना रुपया दे चुका हूं। इसके बाद भी मुझ पर लाखों रुपए का कर्जा बता रहे हैं। वे आए दिन अपशब्द कहते हुए रुपए देने के लिए दबाव बनानेते हैं। उनके कारण मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुका हूं।
आवेदन पर पुलिस ने कैलाश उर्फ बबलू मालवीय, राजेश मालवीय निवासी भैंसदेही, नन्हा उर्फ रामभजन मालवीय के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।