2 चोरों से 11 बाइक बरामद:साढ़े 5 लाख कीमत की बाइकों को कम कीमत में बेचने की फिराक में थे
बैतूल।।
बैतूल कोतवाली पुलिस ने आज वाहन चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए 11 बाइकें बरामद की है। 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों से साढ़े पांच लाख कीमत की बाइकें बरामद की गई है।
प्रभारी कोतवाली अपाला सिंह ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ने टीम गठित की गई थी। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चिखलार गांव में पुरानी बाइक कम रेट में बेचने की कोशिश में ग्राहक की तलाश कर रहे है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मुखबिर के बताए स्थान पर 2 व्यक्ति बिना नंबर की काले नीले रंग की पेशन-प्रो बाइक के साथ दिखे।
जो पुलिस का देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम गणेश पिता गोरेलाल पवार (48) निवासी हमलापुर और आकाश पिका छोटेलाल गंगारे (21) निवासी ग्राम गोदरा थाना चिचोली का होना बताया। जिनसे उक्त बाइक के कागजात पूछे जिन्होंने कागजात न होना बताया। जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर हिकमतमली से पूछताछ की गई। दोनों ने बाइक को सालबर्डी गांव मेला महाराष्ट्र से चोरी करना बताया। दोनों के खिलाफ अपराध धारा 41(14),102 जा.फौ. 0 379 IPC का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।