8 अगस्त को होगा नगर पालिका नगर परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव:बैतूल बाजार, घोड़ाडोंगरी में तहसीलदार, शाहपुर, भैंसदेही, आमला, मुलताई में एसडीएम चुनाव कराएंगे
By बैतूल वार्ता
8 अगस्त को होगा नगर पालिका नगर परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव:बैतूल बाजार, घोड़ाडोंगरी में तहसीलदार, शाहपुर, भैंसदेही, आमला, मुलताई में एसडीएम चुनाव कराएंगे
बैतूल।।जनपद और जिला पंचायत के बाद अब भाजपा और कांग्रेस नगर पालिका एवं नगर परिषद के अध्यक्षों के चुनाव में जोर-आजमाइश की तैयारी में जुट गई हैं
बैतूल जिले के 7 नगरीय निकायों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 8 अगस्त को किया जाएगा। इसी दिन निकायों की अपील समिति का भी निर्वाचन होगा। बैतूल में कलेक्टर जबकि अन्य जगह एसडीएम और तहसीलदार पीठासीन अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।
बैतूल नगर पालिका का पहला सम्मेलन और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव 8 अगस्त को बाल मंदिर सभा कक्ष में किया जाएगा। यहां कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस खुद पीठासीन अधिकारी होंगे। निर्वाचन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी। उधर, बैतूल बाजार, घोड़ाडोंगरी में तहसीलदार जबकि शाहपुर, भैंसदेही, आमला, मुलताई में एसडीएम चुनाव प्रक्रिया पूरी कराएंगे।
जाने कितने बजे होगा चुनाव
इस प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने का समय 11 बजे से 11.30 तक, नाम निर्देशन पत्र की जांच 11.30 से 11.45 तक,नाम वापसी का समय 11.45 से 12.15 तक, मतदान 12.30 से 1 बजे तक और मतगणना दोपहर डेढ़ बजे से की जाएगी। जबकि उपाध्यक्ष का चुनाव 2.30 बजे से 2.45 तक नामांकन दाखिल करने के बाद 2.45 से 3 बजे तक सविंक्षा,नाम वापसी 3 बजे से मतदान 3.30 से 4 बजे तक होगा। 4.15 बजे मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा होगी। इसी तरह अपील समिति के दो सदस्यो के निर्वाचन की प्रक्रिया 4.30 बजे से 6.15 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।