शपथ ग्रहण समारोह में आदिवासी महिला पंचों का अपमान नवनिर्वाचित पंचों को पद के अनुरूप बैठने की नही दी जगह
By बैतूल वार्ता
शपथ ग्रहण समारोह में आदिवासी महिला पंचों का अपमान
नवनिर्वाचित पंचों को पद के अनुरूप बैठने की नही दी जगह
बैतूल। ग्राम पंचायत आलमपुर में नवनिर्वाचित सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आदिवासी महिला पंचों का अपमान करने का मामला सामने आया है।
दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उचित सीट नहीं मिलने से महिला पंच नाराज हो गई। पंचों का आरोप है कि शपथ ग्रहण समारोह में उनके पद के अनुरूप उन्हें बैठने की जगह नहीं दी गई। ऐसी स्थिति में महिला पंचों ने पुनः सम्मान के साथ शपथ ग्रहण करवाने की मांग की है। महिला पंचों का यह भी आरोप है कि पंचों के लिए नीचे बैठने की व्यवस्था जानबूझकर की गई, ताकि आदिवासियों का अपमान हो सके। गौरतलब है कि आलमपुर का यह मामला आदिवासी जनप्रतिनिधियों की वरीयता और सम्मान के विपरीत है। शपथ ग्रहण समारोह में आदिवासी महिला पंचों को कुर्सी नहीं दी गई, उन्हें नीचे बैठाकर अपमानित किया गया। इस दौरान ना सचिव ने, ना ही रोजगार सहायक ने अपनी जिम्मेदारी समझी। कम-से-कम प्रथम दिन तो सभी पंचों का सम्मान होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंच रामरती उइके, शकुंतला वरकड़े, कृष्णापाल वरकडे, मुलिया बाई वरकडे, छाया राठौर, माधुरी राठौर, रामवती वरकडे, ताराबाई चंदेलकर, मुन्ना उइके, सूरज सलामे, छोटेलाल मर्सकोले, ममता कवड़े, अनीता उइके, फूलचंद कवड़े, पतिराम उइके, गुंताबाई आहके, मीना बाई कड़ोपे, राजेश पंदराम, मन्नू प्ररते ने पंचायत की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की है।