युवक ने पारधियों पर लगाया लूट का आरोप, ग्रामीणों ने आठनेर थाने का किया घेराव
By बैतूलवार्ता वामन पोटे 9425002492
युवक ने पारधियों पर लगाया लूट का आरोप, ग्रामीणों ने आठनेर थाने का किया घेराव
By Betulvarta Aug 4, 2022 556
बैतूल- देवडोगरी निवासी एक युवक के साथ लूट हुई है। उक्त युवक ने बिसनूर पारधियों पर लूट का आरोप लगाया है। कार्यवाही नही करने से नाराज ग्रामीणों ने आठनेर थाने का घेराव कर दिया है। जानकारी के मुताबिक देवडोंगरी निवासी अजय डडोरे के साथ अभी कुछ समय पहले अज्ञात लोगों ने मारपीट की और पैसे लूट लिए है। युवक ने बिसनूर में रहने वाले पारधियों पर लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही नही होने से नाराज देवडोगरीऔर गरवाह के ग्रामीण बड़ी संख्या में आठनेर पहुँच गए और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले में आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से सुना जा रहा है । ग्रामीणों ने पारधियों को हटाने की मांग की है। थाने में शिकायत दर्ज की जा रही है इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे।