बैतूल में कन्या छात्रावास में भीषण आग गद्दे पलंग सब जलकर खाक छात्राओं को दूसरी शिप्ट किया
By वामन पोटे बैतूल वार्ता
बैतूल में कन्या छात्रावास में भीषण आग
गद्दे पलंग सब जलकर खाक
छात्राओं को दूसरी शिप्ट किया
बैतूल । इटारसी रोड में आईटीआई के पीछे संचालित ट्रायबल विभाग अंतर्गत नवीन कन्या छात्रावास में रात्रि 3 बजे अचानक आग लग गई है ।जिसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड कि वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सुबह तक आग में काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझने के लिये 3 फायर ब्रिगेड लगी हुई है । आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
गद्दे पलंग सब जलकर खाक
इस आदिवासी नवीन कन्या छात्रावास में लगभग 50 छात्राएं रहकर पढ़ाई कर रही हैं । जिन्हें रात्रि में ही पास के अन्य छात्रावास में शिफ्ट कर दिया गया । खास बात यह है कि अभी तक एसी ट्रायवल या इस विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे है।