ट्रैक्टर पलटा,दबने से चालक की दर्दनाक मौत
वामन पोटे
On Aug 6, 2022
बैतूल जिले के देसली के समीप ट्रैक्टर पलटने से चालक उसी के नीचे दब गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। देसली के पास बाटलाखुर्द गांव के समीप हादसा हुआ। हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बालू निवासी चेपा करोचे का यह ट्रैक्टर है। इसे उसी का भांजा सत्यम इवने (30 वर्ष) चला रहा था। आज सुबह वह टेक्टर लेकर मजदूर लेने गया था।देसली के पास बाटला खुर्द रोड पर ही यह हादसा हो गया।गाय को बचाने के चलते यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर सत्यम उसके नीचे ही दब गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मोहदा पुलिस को दी जा चुकी है। पुलिस मौके पहुंची है और शव को भीमपूर पीएम के लिए लाया जा रहा है। इधर युवक की मौत से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।