Madhya Pradesh Latest News

तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा:आम की लकड़ी से तैयार किया विशेष रथ, आज इसी पर सवार होंगी मातारानी; दो काले बकरे खींचेंगे

By Betul Varta 9425002492

तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा:आम की लकड़ी से तैयार किया विशेष रथ, आज इसी पर सवार होंगी मातारानी; दो काले बकरे खींचेंगे

सागर।।

सदर में त्रिसाला पूजन के लिए रथ हुआ तैयार। इसे बकरे खींचेंगे।

187 साल से चली आ रही परंपरा, तंत्र-मंत्र विधि से होगा पूजन

11 बजे रथ पर मरई माता के खप्पर भरने के साथ ही तिसाला बड़ी पूजा की रथयात्रा शुरू होगी

सदर मुहाल नंबर-8 स्थित केसरी सदन से उठने वाली तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा का यह 188 वर्ष है। सोमवार को सुबह 11 बजे तिसाला बड़ी पूजा रथयात्रा शुरू होगी। इसके लिए आम की लकड़ी से माता का नया रथ तैयार किया गया है। इस रथ में काले रंग के 2 बकरे जोते जाएंगे। इससे पहले सुबह 7 बजे प्रमुख पंडा विकास केशरवानी एवं रामखिलावन कोरी सदर क्षेत्र के प्रमुख मंदिर खेरमाई, भूरीबाई एवं संकट मोचन मंदिर में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए पकवान, वस्त्र, झंडा, नेत्र एवं अन्य सामग्री से पूजन करेंगे।

इसके बाद 11 बजे रथ पर मरई माता के खप्पर भरने के साथ ही तिसाला बड़ी पूजा की रथयात्रा शुरू होगी। पंडा अनूप केशरवानी ने बताया कि हर तीसरे वर्ष पूजन के लिए आम की लकड़ी से माता के विशेष रथ को तैयार किया जाता है। इसे खींचने के लिए काले बकरों के जोड़े को रथ में जोता जाता है। साथ ही तिसाला पूजन के रथ पर तंत्र पूजन एवं कबूलापुल स्थित माता मंदिर में मंत्र पूजन विधान यज्ञ किया जाता है। यज्ञाचार्य पंडित ओम प्रकाश मिश्रा के मंत्र विधान की पूर्णाहुति के समय सदर में भ्रमण के बाद रथ कबूलापुल स्थित बड़ी माता मंदिर पहुंचता है।

यह रहेगा रथयात्रा का रूट

केसरी सदन से 8 मुहाल, कल्लू हलवाई चौराहा, विष्णु चौराहा, शास्त्री चौक, शिवाजी चौक, पंजाब नेशनल बैंक गली, झांसी बस स्टैंड, कबूलापुल चौराहा, डीएनसीबी स्कूल, परेड मंदिर, एमईएस कॉलोनी, पुरानी सदर, मकरोनिया रोड स्थित 28 नंबर गेट।

हर कष्ट का होता है निवारण

यात्रा के दौरान नींबू एवं नारियल के द्वारा लोगों का उतारा किया जाता है। इसके द्वारा लोगों की मानसिक, प्रेत, भूत, ग्रह बाधा, व्यापार में परेशानी या अन्य किसी भी प्रकार के कष्ट का निवारण किया जाता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.