छोटा महादेव भोपाली में बाढ़ में फंसे श्रद्धालु, सूखे पेड़ पर बचाई जान, लोगों ने रस्सी के सहारे निकाला बाहर
Chota Mahadev Bhopali: By waman pote
Chota Mahadev Bhopali: बैतूल। बारिश के दौरान जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के दौरान हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे है। इसके बावजूद लोग बाढ़ के दौरान नदी पार करते देखे जा सकते है। आज सोमवार को बैतूल जिले के प्रसिद्ध छोटा महादेव भोपाली में सावन का अंतिम सोमवार होने के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोपाली पहुंचे। यहां पर छोटा महादेव भोपाली जाने वाले रास्ते में पहाड़ी नदी में अचानक बाढ़ आ गई।
बाढ़ में लोग बीच नदी में फंस गए और पानी के साथ बहने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संयोगवश बहते हुए लोगों को बहते नदी के पानी में एक सूखा पेड़ दिखाई दिया। इसे पकड़कर लोगो ने अपनी जान बचाई।आसपास खड़े लोगो ने किसी तरह से सूखी लकड़ी और रस्सी की मदद से पानी मे फंसे एक महिला और अन्य लोगों को बाहर निकाला। सावन मास का अंतिम सोमवार होने के कारण छोटा महादेव भोपाली में जमकर श्रद्धालुओं दर्शन के लिए पहुँचे थे। इसी दौरान वे नदी में हादसे का शिकार होते- होते बच गए।