आठनेर में बकरी चराने गए पति-पत्नी की खेत और नाले में मिली लाश, हत्या की आशंका
बैतूल। बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के गांव रेणुका खापा में बकरी चराने गए पति-पत्नी की लाश नाले और खेत में पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि दोनों के शवों पर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आठनेर ब्लॉक के ग्राम रेणुका खापा में रहने वाले भगवतराव इवने (50) और पत्नी कमला इवने (45) सोमवार दोपहर में पशु और बकरी चराने खेत गये। आज सुबह गांव से थोड़े दूर खेत में पत्नी का शव पड़ा मिला तो वहीं नाले में पति का शव पड़ा मिला।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं, जिससे दोनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पति पत्नी की मौत के बाद परिवार में 17 वर्षीय पुत्री और 15 वर्षीय पुत्र ही बचा है। जानकारी लगते है पुलिस मौके पर पहुंचीं और घटना की जांच में जुट गई है।