Madhya Pradesh Latest News

भोपाल-रतलाम से होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, 8 ट्रेनें रद्द, अगस्त में चलेगी 6 एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें शेड्यूल-रूट

By बैतूल वार्ता

MP: भोपाल-रतलाम से होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, 8 ट्रेनें रद्द, अगस्त में चलेगी 6 एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें शेड्यूल-रूट

गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस टाटानगर से प्रतिदिन शाम 7.15 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

By Betul Varta

August 8, 2022

भोपाल।। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए खुशखबरी है।आज 7 अगस्त से यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। खास बात ये है कि यह भोपाल मण्डल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन से होते हुए चलेगी। इसमें थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 5, जनरल के 7 और 2 एसएलआरडी सहित 18 कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्या 06593 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 7 रविवार अगस्त को यशवंतपुर स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे रवाना हुई। यह चलने के तीसरे दिन रात 1.50 बजे इटारसी और 4.25 बजे भोपाल पहुंचेगी। भोपाल में इसक स्टॉप 5 मिनट का रहेगा।गाड़ी संख्या 06594 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 3.55 बजे चलेगी।

रेल मंडल के रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ मुंबई सेंट्रल-जयपुर-बोरीवली के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। 09183 मुंबई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस 10 अगस्त को मुंबई सेंट्रल से रात 10ः50 बजे चलकर रतलाम (8ः45/850) होते हुए गुरुवार शाम 6ः30 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 09184 जयपुर-बोरीवली स्पेशल एक्सप्रेस 11 अगस्त को जयपुर से शाम 7ः35 बजे चलकर रतलाम (3ः05/3ः10) होते हुए 12 अगस्त को दोपहर 12ः30 बजे बोरीवली पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, आठ थर्ड एसी व तीन थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी के कोच के साथ चलेगी।
ये ट्रेनें रहेंगे निरस्त

 10 अगस्त को पुरी से चलने वाली 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस।

रीवा इतवारी एक्सप्रेस आज सोमवार 8 अगस्त को रद्द रहेगी।

बालाघाट होते हुए रीवा से इतवारी व इतवारी से रीवा के बीच चलने वाली ट्रेन आगामी 08, 10 अगस्त और 13 अगस्त को बंद रहेगी। वापसी में 10 अगस्त, 11 अगस्त व 14 अगस्त बंद रहेगी।

13 अगस्त को जोधपुर से चलने वाली 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस।

11 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस।

09 व 14 अगस्त को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस।

08 व 09 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस।

11 व 13 अगस्त को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

 कटनी से बरगवां के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन 06623-24 को 10 से 13 अगस्त के बीच निरस्त किया गया है।

13 से चलेगी विशाखापट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन

रेलवे विशाखापट्टनम-दुर्ग-विशाखापट्टनम के मध्य एक्सप्रेस ट्रेन फिर से प्रतिदिन चलाने का फैसला लिया है।

गाड़ी संख्या 18530 विशाखापट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस 13 अगस्त से और गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 14 अगस्त से चलेगी।

गाड़ी संख्या 18530 विशाखापट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 4.55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5.40 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस दुर्ग से शाम 6.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 10.50 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। इस गाड़ी में 2 SLR, दो सामान्य, 5 स्लीपर, 2 एसी थ्री श्रेणी के कोच सहित कुल 11 कोच रहेंगे।

14 अगस्त को चलेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी
14 अगस्त को जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी 11651/52 ट्रेन फिर चलेगी। सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन 14 अगस्त से जबलपुर से प्रतिदिन दोपहर 15.15 बजे प्रारंभ किया जाएगा। यह ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी साऊथ, एनके जे, खन्नाा बंजारी, महरोई, विजय सोता, ब्योहारी, मरवास ग्राम, निवास रोड, सरई ग्राम, बरगावां होते हुए रात 10.50 पर सिंगरौली पहुंचेगी। वहीं 15 अगस्त से ट्रेन सिंगरौली स्टेशन से सुबह 4.40 पर रवाना होगी और सुबह11.30 बजे जबलपुर आएगी।
टाटानगर-बिलासपुर 25 से फिर चलेगी

आगामी 25 अगस्त से टाटानगर-बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस फिर से चलेगी।

गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 25 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 26 अगस्त से प्रतिदिन चलेगी।

गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस टाटानगर से प्रतिदिन शाम 7.15 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर से प्रतिदिन शाम 6.50 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 5.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

एक्सप्रेस ट्रेन में दो जीएसएलआरडी, आठ सामान्य, एक स्लीपर समेत कुल 11 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.