लापरवाही:बस में सवार यात्रियों की जान जोखिम में डालकर उफनती पुलिया से पार कराई बस, प्रशासन ने कार्रवाई की
By बैतूल वार्ता 9425002492
लापरवाही:बस में सवार यात्रियों की जान जोखिम में डालकर उफनती पुलिया से पार कराई बस, प्रशासन ने कार्रवाई की
बैतूल।।जिला प्रशासन के दावे फेल हो रहे है बारिश के चलते आज भी वाहन पुल पुलियाओं पर बाढ़ का पानी होने के बावजूद वाहन लेकर सरपट दौड़ रहे है ।कही बस तो कही दुपहिया वाहन बाढ़ होने बावजूद नदी नालों पार कर रहे है ।
बारिश के दौरान बाढ़ के हालातों में पुल-पुलिया पार ने करने की हिदायत का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। बुधवार बाढ़ से उफनती माचना नदी में बाढ़ का पानी पुल पर होने के बावजूद यात्रियों से भरी बस पुल से पार कराने का नजारा सामने आया। इसे जिसने भी देखा वह दहल गया। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बस खड़ी करवाकर परमिट, फिटनेस निरस्त करने और ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई के लिए लिखा है।
बुधवार की दोपहर नेशनल हाईवे- 69 पर शाहपुर से बहने वाली माचना नदी उफान पर थी। बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। इसी बीच पांढुर्णा से भोपाल चलने वाली शिवहरे ट्रेवल्स की यात्री बस को ड्राइवर ने बाढ़ का पानी पुल के ऊपर होने के बावजूद पुल पार करवा दिया। मौके पर मौजूद कई लोगों ने ड्राइवर के इस दुस्साहस पर बस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही। एसडीएम शाहपुर और तहसीलदार को भेज दिया।
जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने बस को तुरंत रुकवाने के लिए पुलिस को सूचना दी।आनन फानन में बस को भौरा में रोककर पुलिस चौकी में जप्त कर खड़ी करवा लिया गया। उस समय बस में 15 यात्री सवार थे। प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है। तहसीलदार एंटोनियो एक्का ने बताया कि बस को फिलहाल एक माह तक खड़ा रखने के निर्देश दिए गए है। मोटरयान अधिनियम के तहत उल्लंघन किए जाने पर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए है। वहीं, आरटीओ को कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
इधर, आरटीओ रंजना भदौरिया ने बताया कि बस नर्मदापुरम में पंजीकृत है। संबंधित परिवहन अधिकारी को स्थिति से अवगत करवाकर बस का फिटनेस, परमिट निरस्त करने और चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने का पत्र भेजा गया है। बता दें कि शिवहरे ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 6446 को ड्राइवर अशरफ अन्नू (36) चला रहा था। वह सिलवानी रायसेन का रहने वाला है। जबकि बस पर कंडक्टर सईद चल रहा था। यह बस संजय शिवहरे के नाम रजिस्टर्ड है।