भांजी और बहन के साथ नदी में बहा युवक, अंधेरे और बाढ़ से तलाश में हो रही परेशानी, मौके पर टीआई Aug 11, 2022 दिलीप पाल
By बैतूल वार्ता
भांजी और बहन के साथ नदी में बहा युवक, अंधेरे और बाढ़ से तलाश में हो रही परेशानी, मौके पर टीआई
Aug 11, 2022 दिलीप पाल/
बैतूल/आमला।.. जिले के आमला थाना क्षेत्र में बुधवार शाम खरपड़ा नदी में भाई बहन और एक मासूम पुल पार करते समय बह गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है, लेकिन अंधेरा होने से तलाश नही की जा सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र अपनी बहन संध्या पति राजू भादेकर और भांजी लावण्या भादेकर को को राखी मनाने के लिए बाइक से ग्राम लीलझर से बिछुआ लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया ।पुल पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन उसने एक नही सुनी यह बिसखान और खारी के बीच खरपडा नदी में बाढ़ होने से उसे पार करते समय बाइक सहित बह गया है।
सूचना मिलने पर आमला पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन अंधेरा होने की वजह से तलाश करना मुश्किल था । आमला टीआई सन्तोष पन्द्रे ने बताया कि अभी मौके पर ही है।परन्तु अंधेरा होने से तलाश अभियान में दिक्कत आ रही है गुरुवार सुबह से ही तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा।