*आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा अभियान के लिए स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली*
By बैतूल वार्ता
*आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा अभियान के लिए स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली*
आमला.आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत लाइफ केरियर सीबीएसई स्कूल और यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आमला के विद्यार्थियों ने नगर वासियों को आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया| विद्यार्थियों द्वारा शहीद चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आजादी और तिरंगे के महत्व को रेखांकित किया गया| जागरूकता रैली में विद्यार्थियों ने भारत माता की जय तिरंगा हमारी शान है आदि नारों से आसमान को गुजायमान कर दिया| जागरूकता रैली का जगह-जगह पर नगर वासियों द्वारा स्वागत किया गया| रैली में विद्यार्थियों द्वारा झांकी निकाली गई जिसमें लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, छत्रपति शिवाजी, महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, भारत माता आदि वेशभूषा में आकर्षित रैली निकाली गई|