डैम को बचाने सेना ने संभाली कमानः युद्ध स्तर पर काम जारी, मंत्री और अफसर मौके पर मौजूद
By बैतूल वार्ता
डैम को बचाने सेना ने संभाली कमानः युद्ध स्तर पर काम जारी, मंत्री और अफसर मौके पर मौजूद,
धार।मध्यप्रदेश के धार जिले में कारम नदी पर बन रहे डैम को फूटने से बचाने के लिए अब सेना ने कमान संभाल ली है। सेना के जवान शुक्रवार रात 2 बजे धार पहुंचे। सुबह 9.30 बजे तक मेजर समेत आर्मी के 40 जवान बांध पहुंच गए। NDRF की सूरत, वडोदरा, दिल्ली और भोपाल से एक-एक टीम भी रवाना कर दी गई है। हर टीम में 30 से 35 ट्रेंड जवान शामिल हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने बताया कि डैम को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग मंत्रालय में बुलाई गई थी। इसमें सेना की मदद लेने का फैसला लिया गया था। कारम डेम का रिसाव रोकने के लिए प्रशासन की टीम मुस्तैद है बांध को बचाने टेक्निकल टीम का लगातार प्रयास जारी है। लगातार 5 पोकलेन चल रही है। चैनल बनाई जा रही है। मंत्री राजवर्धन टेक्निकल टीम के साथ मौके पर मौजूद है। वेस्टवेयर के 1 फीट नीचे पानी है। यहां करीब 42 में से 30 नट खोल दिए गए हैं। 0.5 एमक्यूएम पानी बह गया है।
यदि सब सही रहा तो 24 घंटे में डेढ़ एमक्यूएम पानी रिलीज हो जाएगा। डैम में 15 एनक्यूएम टोटल पानी है। आने वाले 3 दिन में 5 एमक्यूएम पानी निकाल दिया जाएगा। इससे पानी का प्रेशर बांध की पाल पर कम हो जाएगा। वेलोसिटी फोर्स कम हो जाएगा। सीधे तौर पर पानी का प्रेशर पाल पर नहीं आ रहा है। बांध के पास पहाड़ी से पाल को मिट्टी का भराव का सहारा दिया जा रहा है। इसके अलावा पहाड़ी के पास से पानी को चैनल बनाकर निकाला जाने के लिए पोकलेन से युद्ध स्तर पर काम हो रहा है।
धार के डैम में हो रहे लीकेज की स्थिति का आकलन करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे धार जिला प्रशासन से वस्तुस्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, एसीएस राजौरा, एसीएस एसएन मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित हैं।