बांध हुए लबालब:तवा और ताप्ती नदी में बढ़ा पानी का जलस्तर
,औसत से ज्यादा बारिश
बैतूल।।बैतूल जिले में औसत से आठ इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है। यही वजह है की जिले भर के बांध तालाब लबालब हो चुके है। सोमवार की रात से हो रही बारिश के बाद यहां दो बांधो के गेट खोलने पड़े है। सतपुड़ा और पारसडोह बांध के गेट खोले जाने से तवा और ताप्ती नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है। सारणी स्थित तवा नदी पर बने सतपुड़ा बांध क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1588 MM वर्षा हुई है। बांध के 1967 में बनने के बाद यह पहली बार हुआ है, की यहां सिर्फ दो माह में 1500 MM बारिश रिकार्ड हुई है। जो यहां के औसत से 6 फीसदी अधिक है। बांध प्रबंधन ने रात में 7 गेट पूरी तरह 10 फीट तक खोल दिए थे।
जिन्हे रात डेढ़ बजे बंद कर दिया गया। फिलहाल सतपुड़ा का एक गेट एक फीट पर खुला रखा गया है।इधर ताप्ती पारसडोह बांध के दो गेट खुले रखे गए है। इससे ताप्ती में पानी का स्तर बढ़ा हुआ है। सोमवार को दो गेट 40 सेमी खोले गए थे। जिन्हे पानी की आवक बढ़ने के साथ बढ़ाया गया था। यहां ताप्ती के कैचमेंट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद 4 गेट 2 मीटर खोले गए थे। जिन्हे बाद में कम करते हुए अब 50 सेमी पर स्थिर किया गया है। इससे ताप्ती में बढ़े जलस्तर का प्रभाव बुरहानपुर तक पड़ा है। कल खोले गए 4 गेटों के खोले जाने के बाद ताप्ती में बाढ़ के हालात से इसका असर बुरहानपुर में बढ़े जलस्तर के रूप में सामने आया है।