एसडीएम बंगले में निकला सांप, सर्प मित्र ने पकड़ कर जंगल मे छोड़ा
मुलताई
सोमवार की रात मुलताई एसडीएम राजनंदिनी शर्मा के बंगले में एक सांप घुस गया। सांप देखने पर एसडीएम ने सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को सूचना दी। सर्पमित्र ने लगभग 15 मिनट की मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया।
श्रीकांत ने बताया कि सांप जहरीला नहीं है। उन्होंने बताया कि यह कॉमन करेत जैसे दिखने वाला सांप है। इसमें और कॉमन करैत में केवल कलर का अंतर है। कॉमन करैत का कलर काला या हरा होता है और यह सांप चॉकलेटी होता है। सांप पकड़े जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। कुछ दिन पहले एसडीओपी नम्रता सोंधिया के बंगले में भी सांप निकला था, जो बहुत जहरीला था। उसका रेस्क्यू भी सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने ही किया था।
दो-दो स्कूल के पास निकला सांप
मुलताई के जिस क्षेत्र में लगातार सांप निकल रहे हैं, वहां दो स्कूल भी हैं। वहीं अधिकारियों सहित न्यायाधीशों के बंगले भी इसी क्षेत्र में हैं। बताया जा रहा है कि सीएम राइज स्कूल और केंद्रीय विद्यालय सड़क के दूसरी ओर है, वहीं सड़क के इस ओर एसडीएम, तहसीलदार और न्यायाधीशों का बंगला है। एसडीओपी का बंगला केंद्रीय विद्यालय के ठीक सामने है। क्षेत्र में लगातार सांप निकलने से पालकों में चिंता है।