Video: दो घरों में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे की घटना
बड़ी दुर्घटना टली, हटाया जा रहा ट्रक
बैतूल। बैतूल-परासिया स्टेट हाइवे पर आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे दो घरों में घुस गया। इससे घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि परिवार के लोग घर के पीछे के हिस्से में होने से बड़ी दुर्घटना नहीं हो सकी। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई और ट्रक को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक खाली ट्रक बैतूल परासिया स्टेट हाईवे पर से सारनी की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक आज सुबह 7.30 बजे मेहकार बस स्टैंड पर देवानंद, मोहन विश्वकर्मा और सुनील, अनिल विश्वकर्मा के मकान में घुस गया।
सुबह होने के कारण परिवार के सभी सदस्य उस समय घर में पीछे की ओर थे। यही कारण है कि किसी सदस्य को इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। हाइवे से तेज रफ्तार से गुजरते वाहनों के कारण इस तरह के हादसों का हमेशा डर बना रहता है।