*वेस्ट मटेरियल से बेस्ट बनाने का करें प्रयास: नेहा गर्ग*
*कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ*
बैतूल। यदि हम हमारे घर सहित चहुंओर नजर डाले तो हम देखते हैं कि हमारे आसपास कई ऐसा वेस्ट मटेरियल पड़ा होता है जिसे थोड़ी सी मेहनत कर हम बेस्ट मटेरियल में तब्दील कर सकते हैं। इसके लिए थोड़ा सा समय और विजन की आवश्यकता होती है। अगर हम इस थीम काम करेंगे तो निश्चित रूप से हमारे आसपास पड़े कचरे का जहां सद्पयोग हो सकेगा वहीं इस वेस्ट से उपयोगी सामग्री भी बनाई जा सकती है। यह बात शासकीय कन्या महाविद्यालय में बैतूल नगर पालिका की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग ने निकृष्ट से उत्कृष्ट थीम पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विद्या चौधरी, शिक्षा विभाग की बीएसी श्रीमती अभिलाषा बाथरी, नवांकुर प्रत्याशा संस्था की प्रमुख एवं समाजसेवी तूलिका पचौरी सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विद्या चौधरी ने कहा कि बैतूल को स्वच्छ बनाने में हमारे शहर के स्वच्छता कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। हम सभी उन्हें सैल्यूट करते हैं। डॉ. चौधरी ने यह भी कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से बैतूल पहले से ही हरा-भरा है इसके बावजूद हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की बीएएसी श्रीमती अभिलाषा बाथरी ने कहा कि सभी को स्वच्छता को प्राथमिकता देना चाहिए एवं अपने आसपास दिखने वाले कचरे को उठवाने के लिए तत्काल जिम्मेदारी अधिकारियों-कर्मचारियों को सूचित करना चाहिए। यदि हम अपनी जिम्मेदारी समझेंगे तो हमारा शहर स्वच्छ और स्वस्थ्य रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित
नवांकुर प्रत्याशा संस्था की प्रमुख तूलिका पचौरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बैतूल को नंबर वन बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। सभी पौधा लगाएं और वायुदूत ऐप पर अपलोड करें। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में जिले के सभी प्रमुख अधिकारी पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं हमें भी अच्छे नागरिक के रूप में इसमें अपना हर संभव सहयोग प्रदान करना चाहिए।
नगर पालिका परिषद बैतूल की ओर से स्वच्छताकर्मी भी कार्यक्रम में पहुंचे थे जिन्होंने शहर को स्वच्छ रखने की अपील की।
इस अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय की साधना डेहरिया, कु रेशमी ,श्रीमती ज्योति परस्केर,श्रीमती सरिता झारे, कु कविता विश्वास, श्रीमती प्रीति भादे, डॉक्टर सरिता साहू, नीलेश मोहबे, विवेक आर्य, दिनेश लिखितकर सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।