बैतूल से फिर आई बेबसी की तस्वीर:नदी की बाढ़ में मरीज को बैलगाड़ी से पार कराया, अस्पताल में हालत गंभीर
By बैतूल वार्ता
बैतूल से फिर आई बेबसी की तस्वीर:नदी की बाढ़ में मरीज को बैलगाड़ी से पार कराया, अस्पताल में हालत गंभीर
बैतूल।।
बारिश में बाढ़ के दौरान खटिया और झोली में महिलाओं को नदी पार कराने की तस्वीरें बैतूल में बदहाली की कहानी कहती रही है। अबकी बार विकास की पोल खोलने वाली एक और ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जिसमें बीमार महिला को बाढ़ से उफनती नदी में बैलगाड़ी के जरिए पार कराने की तस्वीर सामने आई है। इस दौरान 4 जिंदगियों को जोखिम में डालने का यह वीडियो वायरल हो रहा है। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला चिचोली विकासखंड के बोड़ रैय्यत गांव का है। यहां भाजी नदी पर पुल नहीं है। शुक्रवार को गांव की महिला सुखमनी इवने की उल्टी-दस्त से तबीयत बिगड़ गई। नदी में बाढ़ होने के कारण परिवार वाले उसे अस्पताल नहीं ले जा पाए। रविवार को महिला की हालत और ज्यादा गंभीर हो गई, तब परिवार वालों ने महिला की जान बचाने के लिए जोखिम उठाते हुए बैलगाड़ी से नदी पार करने का जोखिम उठाया। इस दौरान नदी में कमर तक पानी था लेकिन बाढ़ का तेज बहाव बह रहा था। ऐसे में ग्रामीणों ने महिला की जान बचाने खतरा उठाने की तैयारी की और बैलगाड़ी से चार लोगों ने नदी पार कर ली। शुक्र है कि महिला और उसके परिजन सकुशल नदी पार कर गए।
बीमार महिला के पति दयाराम का कहना है कि नदी पर पुल नहीं है तो महिला को एक किलोमीटर तक बैलगाड़ी से मुख्य मार्ग तक ले गए और वहां किराए का वाहन लेकर उसे चिचोली अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर वहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के बैलून वार्ड में महिला को भर्ती किया गया है।
महिला का इलाज कर रहे डॉ. रानू वर्मा ने बताया कि महिला की तबीयत उल्टी-दस्त से बिगड़ी थी और वह देरी से जिला अस्पताल पहुंची है। जिसके कारण उसकी किडनी में भी खराबी आ गई है। उसका इलाज चल रहा है।