पार्श्वनाथ जैन मंदिर तीर्थ में पर्यूषण पर्व की आराधना शुरू श्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा चार का धूमधाम से मनाया जा रहा चातुर्मास
By बैतूल वार्ता
अमीजरा पार्श्वनाथ जैन मंदिर तीर्थ में पर्यूषण पर्व की आराधना शुरू
श्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा चार का धूमधाम से मनाया जा रहा चातुर्मास
बैतूल। गंज स्थित अमीजरा पार्श्वनाथ जैन मंदिर तीर्थ में साध्वी गुरु सुयश प्रज्ञा श्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा चार का चातुर्मास बड़े ही धूमधाम से
और तपश्चार्य की लड़ी चल चल रही है। वरिष्ठ समाजसेवी सतीश पारख एवं निलेश वोरा ने बताया कि अमीजरा पार्श्वनाथ जैन मंदिर तीर्थ में बुधवार से पर्यूषण पर्व की आराधना भी शुरू हो गई है। इस पर्युषण पर्व का समापन संवत्सरी के प्रतिक्रमण के साथ 31 अगस्त किया जाएगा। बुधवार को श्रावक के कर्तव्य के विषय में व्याख्यान परम पूज्य महाराज साहब ने फरमाया। अपने उद्बोधन में साहब ने धार्मिक भक्ति सागर में कौशल गुरु भक्ति, माता-पिता के प्रति हमारे कर्तव्य के ऊपर प्रकाश डाला। संती कर्म की तपस्या और सिद्धि तप की तपस्या के प्रत्यक्खान करवाएं। इसके अलावा सिद्धि तप, जिसमें 37 उपवास सिर्फ गर्म जल से करने वालों में कल्पना दीपल शाह, अपूर्व शाह, शिल्पा शाह के प्रत्याखन करवाया। उन्होंने बताया कि कई वर्षों बाद यह पहला अवसर है कि खतर गछ संघ, श्रमण संघ, तपागछ संघ, स्थानकवासी संघ का पर्व पर्युषण का प्रारंभ एवं समापन एक ही दिन हो रहा है। पर्युषण पर्व की आराधना के साथ हर दिवस सुबह अलग-अलग व्याख्यान और कल्पसूत्र का वाचन, भगवान महावीर का जन्म कल्याणक एवं पंचकल्याणक पूजन होगा। प्रतिदिन प्रभु की आंगी होगी और 14 सपनों की बोलियां होगी।