पुलिस की गिरफ्त से हथकड़ी समेत फरार हुआ हत्या के मामले का संदेही, जगह-जगह की जा रही तलाश
By बैतूल वार्ता
पुलिस की गिरफ्त से हथकड़ी समेत फरार हुआ हत्या के मामले का संदेही, जगह-जगह की जा रही तलाश
By वामन पोटे ।।
Aug 25, 2022
बैतूल ।आमला।।
युवक की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए 2 में से एक संदेही गुरुवार शाम को पुलिस की पकड़ से फरार हो गया। घटना बोड़खी क्षेत्र की है। युवक के भागने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। पुलिस द्वारा सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार विगत 8 अगस्त को सारणी थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली थी। यह लाश सारणी-आमला रोड पर बेलुंड-बाकुड़ के पास जंगल में खाई में मिली थी। युवक की शिनाख्त हसलपुर निवासी के रूप में की गई थी। वहीं पोस्टमार्टम में उसकी हत्या किया जाना पाया गया था।
इस पर सारणी पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लिया था। यह दोनों भी हसलपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी।
पुलिस द्वारा आज इन दोनों को हसलपुर ले जाया जा रहा था। इसी बीच बोड़खी में नाके के पास एक आरोपी गुरूवार शाम को पुलिस के साथ झूमाझटकी करके हथकड़ी समेत फरार होने में कामयाब हो गया। बताया जाता है कि युवक नीमझिरी रोड से फरार हुआ है। युवक के भागते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पुलिस द्वारा उसकी तलाश में जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं। सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक वह नहीं मिला है। इस संबंध में सारणी टीआई रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि भागे युवक की तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।