Madhya Pradesh Latest News

एसपी सिमाला प्रसाद ने मौके का निरीक्षण किया पहुची मुलताई,

By बैतूल वार्ता

एसपी सिमाला प्रसाद ने मौके का निरीक्षण किया पहुची मुलताई,

हथियारबंद चोर :बदमाशों का एक और सीसीटीवी फुटेज मिला, सड़क पर हथियार लेकर जाते दिखे

बैतूल।।

मुलताई में 9 हथियारबंद नकाबपोश द्वारा मंगलवार-बुधवार रात दो स्थानों पर चोरी की। चोरी के मामले में एक बात साफ है कि बदमाशों ने रैकी करने के बाद चोरी को अंजाम नहीं दिया। बदमाशों को एक्स आर्मी मैन के घर के बारे में जानकरी थी। उन्हें यह मालूम था कि सोने-चांदी के जेवर किस जगह पर रखे हैं। चोरी का एक और सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया है। इसमें बदमाश हथियार लेकर जाते हुए दिख रहे हैं।

घटना के बाद एसपी सिमाला प्रसाद ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने चोरों का पता लगाने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को बुला कर भी जांच करवाई गई है। चोरों के फिंगरप्रिंट भी लिए गए हैं।

नगर के मुख्य मार्ग पर हथियारबंद लोगों द्वारा चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोगों में खौफ है। लोगों का कहना है कि चोरों के पास हथियार थे, ऐसे में वह लोग कोई बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकते थे। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द इन चोरों को पकड़ कर चोरी का खुलासा किया जाए।

इधर, ताप्ती तट से बाइक हुई चोरी

ताप्ती तट से एक युवक की बाइक चोरी हो गई है। तुलसीराम यदुवंशी निवासी खजरी डेहरी ने बताया कि वह अपने परिजन के दसवां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। उसने अपनी बाइक शौचालय के पास खड़ी की थी। जब आधे घंटे बाद वह वापस आया तो उसकी बाइक मौके पर नहीं थी। तुलसीराम ने इसकी शिकायत ही पुलिस से की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.