बालिका छात्रावास में गए जनपद अध्यक्ष ,बीमार है छात्राएं
बैतूल।।जिले के भीमपूर ब्लाक आदिवासी छात्रावास आश्रम में निवासरत मासूम आदिवासी छात्र छात्राए बुखार से पीड़ित है कई तो कुपोषण के शिकार भी नजर आ रहे है शरीर पीला नजर आ रहा है खानपान की कमी चेहरों पर झलक रही है अतिवर्षा के चलते जहाँ पानी टपक रहा है तो कही बिस्तर में शीत लग गई है ।जानकार बताते है कि छात्रावास में रहने वाली छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी बनी है । भीमपुर जनपद अध्यक्ष ने अचानक दामजीपूरा छात्रावास का दौरा किया तो वायरल फीवर की समस्या छात्राओं में बहुत तीव्र गति से फैलने की बताई जा रही है।उन्होंने बताया कि यह समस्या ब्लाक के सभी आश्रम छात्रावासों में एक जैसी है ।वर्षो से छात्रावासों आश्रमो में पदस्थ अधीक्षकों को तत्काल स्थानांतरण कर नए पदस्थ करने की मांग की जा रही है ।
इधर कन्या छात्रावास में बिना किसी अनुमति के जनपद अध्यक्ष के प्रवेश को लेकर महिला सामाजिक संगठनों ने विरोध दर्ज किया है गुरुवार सुबह सात बजे कन्या छात्रावास में अध्यक्ष के कन्या छात्रावास जाने से कई सवाल खड़े हो रहे है ।
इधर शिकायत मिलने पर बैतूल से अधिकारी भी दामजीपूरा के कन्या आश्रम गए थे उन्होंने बताया कि वायरल फीवर जिले में चल ही रहा है बाकी की व्यवस्थाएं सामान्य ही है कुछ अतिरिक्त साफ सफाई के निर्देश दिए है ।