Madhya Pradesh Latest News

तीन दिन से रेकी कर रहे 3 संदिग्धों को लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, साईंखेड़ा और आठनेर पुलिस ने भी पकड़े चोर

By वामन पोटे Betul Varta

तीन दिन से रेकी कर रहे 3 संदिग्धों को लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, साईंखेड़ा और आठनेर पुलिस ने भी पकड़े चोर

Byवामन पोटे
On Aug 27, 2022

बैतूल जिले के रानीपुर में पिछले 3 दिनों से कुछ लोग रेकी कर रहे थे। आज ग्रामीणों ने ही उनमें से 3 संदिग्धों को जंगल में से पकड़कर पुलिस के हवाले किया। बाकी फरार हो गए। उनके पास से पेचकस सहित कुछ औजार तथा दो बाइक और एक बोलेरो भी मिली हैं। उधर आठनेर और साईंखेड़ा पुलिस ने भी चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है।

तीन दिन से रेकी करते घूम रहे थे रानीपुर में

बैतूल// रानीपुर 
रानीपुर ग्राम में पिछले 3 दिनों से कुछ संदिग्ध महिला और पुरुष घूम रहे थे। इन अनजान लोगों की लगातार मौजूदगी से लोगों में दहशत थी। आज ग्राम के युवाओं ने इनका पीछा कर 10 किलोमीटर जंगल में घुसकर इनमें से 3 लोगों को पकड़ा। उनके पास से अवैध रूप से मकानों के कब्जे उखाड़ने के पेचकस सहित अन्य हथियार भी मिले हैं। पकड़े गए लोगों के साथ के बाकी 7 लोग फरार हो गए।

बताया जाता है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए वे 3 दिन से रेकी कर रहे थे। इन 3 लोगों को पकड़कर रानीपुर पुलिस के हवाले करने के साथ ही लोगों ने रानीपुर थाने के एसआई को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। इन लोगों के पास से दो मोटर साइकिल हीरो होंडा कंपनी की एवं एक बोलेरो भी मिली है। जिसे रानीपुर पुलिस थाने में जप्त की गई है। फरार हुए लोगों की भी रानीपुर के ग्रामीण खोजबीन में जुटे हुए हैं।

बाइक और मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार

बैतूल//आठनेर
थाना आठनेर में 23 अगस्त को फरियादी भूषण पिता दिलीप डबरे निवासी बुंदेली अचलपुर महाराष्ट्र ने रिपोर्ट की थी कि ग्राम खापा थाना आठनेर अपने दोस्त के यहां अपनी मोटर साइकिल से आया था। मोटर सायकल दोस्त के घर के बाहर खड़ी कर दी और मोबाईल घर पर चार्जिंग में लगा दिया था। वह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए।

फरियादी हेमराज पिता सुखदेव झाडे निवासी देहगुड द्वारा 25 अगस्त को थाना आठनेर में रिपोर्ट की कि उसके घर के सामने खड़ी उसकी मोटर साइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में चुरा ली गई है। इन मामलों के खुलासे के लिए थाना प्रभारी आठनेर द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी की गई।

इस बीच 26 अगस्त को बैतूल-आठनेर मुख्य मार्ग गुणवंत नगर जोड़ पर वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल चालक को रोक कर मोटर साइकिल के दस्तावेज पूछे गये। मोटर साइकिल चालक द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किये गये। संदेह होने पर उक्त व्यक्ति से हिकमत अमली से पूछताछ की गई।

इस कार उसने ग्राम खापा से एक बजाज एवेंजर मोटरसाइकिल एंव सेमसंग कम्पनी का एंड्रॉयड मोबाईल एवं ग्राम देहगुड से हेमराज झाडे के घर के सामने से पेशन मोटर साइकिल चोरी करना बताया। जिसके कब्जे से दो मोटर साइकिल एवं एक मोबाईल कीमत करीब 1 लाख 80000 रुपए का जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी सुभाष पिता सुखदेव झाडे उम्र 42 साल निवासी देहगुड थाना आठनेर को गिरफ्तार कर लिया है।

मोटर साइकिल के सहारे पकड़ाए कैमरे चुराने वाले

बैतूल// साईंखेड़ा
सांईखेड़ा थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले ससुन्द्रा चौराहे पर माथनकर कोल्ड्रिंग्स से सीसीटीवी कैमरे चोरी हुए थे। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई थी। शिकायत के बाद से लगातार पुलिस चोरों को तलाश रही थी। वैसे तो पिछले तीन माह में मालवी पान सेंटर ससुन्द्रा, पवार पान सेंटर ससुन्द्रा, मौसम पान सेंटर ससुन्द्रा, सोनी पान सेंटर सांईखेड़ा से भी चोरी की घटना घट चुकी है।
हालांकि इन दुकानदारों ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की थी। कैमरे चोरी की घटना में जिन दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया वे पंखा चौराहे पर एक मोबाईल की दुकान में चोरी को अंजाम दे रहे थे। तभी पड़ोस के जाग जाने की वजह से चोर चोरी को अंजाम नहीं दे पाए और बाइक छोड़कर भाग निकले। उनकी बाइक पुलिस के हाथ लग गई थी। जिसके चलते पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सफल हो गई। चोरी की घटना में पुलिस ने जिन दो लड़कों को हिरासत मे लिया है उनमें उमनपेठ से विशाल उर्फ राजा और जूनापानी निवासी अर्जुन धुर्वे शामिल हैं।

पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की। उन्होंने ससुन्द्रा चौराहे की दुकान से सीसीटीवी कैमरा चुराना कबूल किया। एसआई धनसिंह सल्लाम ने बताया कि दोनों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया है। उनके पास से चोरी किये सीसीटीवी कैमरे भी बरामद हुए हैं। दोनों अपराधियों पर अपराध धारा 379 के तहत मामला कायम कर मुलताई न्यायलय पेश कर जेल भेज दिया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.