Madhya Pradesh Latest News

मुलताई में नगर पालिका अध्यक्ष और दो पार्षदो के लगे बेनर पर कालिख पोती

By बैतूल वार्ता वामन पोटे

मुलताई में नगर पालिका अध्यक्ष और दो पार्षदो के लगे बेनर पर कालिख पोती

बैतूल।।मुलताई की राजनीति में तूफान आ गया है ।नगरपालिका अध्यक्ष और  दो पार्षदो के बेनर पर लगे फोटो पर कालिख पोत दी है ।तनातनी का मामला क्रॉस वोटिंग को लेकर चल रहा है।यहाँ नगर पालिका की अध्यक्ष नीतू परमार कांग्रेस के सहयोग से अध्यक्ष बनी वही भाजपा की घोषित अध्यक्ष चुनाव हार गई ।बाद में भाजपा के पार्षदो ने इस्तीफा भी दिया पर कुछ हाथ नही लगा । अध्यक्ष नीतू परमार ,पार्षद ,रितेश विश्वकर्मा और पंजाब चिकने के चेहरे पर कालिख पोत दी है ।यह पोस्टर नगर पालिका ने ही लगाया है।यह पोस्टर बस स्टैंड पर लगा हुआ है।नगर पालिका को कालिख पुताई की जानकारी लगी तो आनन फानन में पोस्टर निकाल लिया है परंतु इसके पहले लोगो ने कालिख पुते चेहरों के फोटो वीडियो बनाकर वायरल कर दिए ।मुलताई पुलिस अब मामले में जांच कर रही है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.