पुलिया से टकराई बाइक, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, साई खंडारा के पास हुआ हादसा
By Betul Varta 9425002492
पुलिया से टकराई बाइक, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, साई खंडारा के पास हुआ हादसा
बैतूल (Betul Varta)।। एक दर्दनाक सड़क हादसे में बैतूल बाजार निवासी दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा साईखेड़ा थाना क्षेत्र में साई खंडारा के पास बीती रात हुआ। मृत युवकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल बाजार के भवानी वार्ड निवासी सुनील पिता मुन्ना पवार उम्र 30वर्ष और पप्पू उर्फ आकाश पिता पूरन उम्र 25 वर्ष रात 8 बजे के करीब मोटर साइकिल से जावरा की ओर से बैतूल बाजार आ रहे थे। इसी दौरान साईखंडारा के पास एक पुलिया में बाइक जा घुसी। इस दुर्घटना में दोनों युवक सड़क के बगल से गई पाइप लाइन से टकरा गए।
हादसे में दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आने की वजह मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवकों को रात सवा नौ बजे जिला अस्पताल लाया गया। सोमवार सुबह मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए थे। एक ही वार्ड के दो युवकों की दर्दनाक मौत होने से वार्ड में
शोक की लहर छाई हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनो युवक शाम साढ़े छः बजे बाइक से सापना की ओर जाते देखे गए थे। इसके बाद रात्रि साढ़े आठ बजे उनकी मौत हो गई। साईखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।