रिश्तेदार से मिलने गई थी युवती, वापस होते समय लिफ्ट देने के बहाने किया सामूहिक बलात्कार, चार पर एफआईआर
बैतूल(BetulVarta) अपने रिश्तेदार से मिलने उसके गांव गई युवती के साथ 4 युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला उजागर हुआ है। आरोपी उसे मोटर साइकिल से छोड़ने का कह कर एक झोपड़ी में ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 4 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। घटना चिचोली थाना क्षेत्र की है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 साल की युवती अपने एक रिश्तेदार से पोला पर्व के दौरान मिलने पाटाखेड़ा गांव आई थी। दूसरे दिन वह देर शाम अपने रिश्तेदार के साथ गांव वापस जाने के लिए नेशनल हाईवे पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान पाटाखेड़ा जामुनढाना के युवकों ने युवती को मोटर साइकिल से छोड़ने की बात की। इसके बाबा युवती को मोटर साइकिल पर बिठा कर कुछ दूर आगे ले गए। वहां उन्होंने एक झोपड़ी में युवती के साथ जबरदस्ती बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने पाटाखेडा जामुनढाना निवासी ओझा पिता मुंशी वटके, सालिकराम पिता कोमल, कालिया पिता रिंगुं मर्सकोले, राहुल पिता बारिक मर्सकोले के खिलाफ धारा 376-डी एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।