Madhya Pradesh Latest News

कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

By बैतूल वार्ता 94245002492

कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की जिला स्तरीय बैठक गंज दिलबहार चौक स्थित कार्यालय में सोमवार को आयोजित की गई।
कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष अशोक निरापुरे ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैतूल में एससी वर्ग पर हो रहे अत्याचारों की लड़ाई संगठन के माध्यम से जिला और ब्लॉक स्तर पर लड़ी जा रही है। इस दौरान नर्मदा पुरम संभाग प्रभारी अजय अहिरवार ने कहा कि अनुसूचित जाति समाज के लिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सहयोग किया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अनुसूचित जाति वर्ग को सम्मान देकर अनेक पदों पर सम्मान दिया है। विधायक निलय डागा ने कहा कि समस्त एससी सामाजिक संगठन अपने-अपने क्षेत्र के वार्डों, अपनी पंचायतों में समाज को बताएं कि कांग्रेस पार्टी है, जो हमेशा सुख-दु:ख में साथ रहती हैं।बैठक में मुख्य रूप से संभागीय अध्यक्ष अर्जुन वामनकर, राष्ट्रीय आईटी सेल के नागराज नागले, आमला ब्लॉक अध्यक्ष विनोद नागले, दिलीप वामन कर, बैतूल ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शेषकर, पृथ्वीराज पंडोले, अशोक नागले, राजकुमार, लखन नागले, मोहन सिंगर, डॉ मुकेश बामने, सतीश मिश्रीलाल, राजकुमार केलू, नागराज नागले, दिलीप पंडोले, अशोक नागले, पलकेंद्र किसोने, डॉ.मुकेश बामने, सतीश बड़ौदे, मिश्रीलाल, मोहन सिंह, द्वारका प्रसाद, मनीष आमोदकर, देवेंद्र बर्डे, कैलाश सातनकर, शुभम मर्सकोले, लखनलाल नागले, प्रशांत मासतकर, हिमांशु मासतकर, महेंद्र आमोदकर, छन्नू बेले, मोहन सिंह, दीपक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.