Madhya Pradesh Latest News

बिजली विभाग की गलती के कारण उपभोक्ता परेशान है; पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक को लगाई फटकार

By बैतूल वार्ता 9425002492

बिजली विभाग की गलती के कारण उपभोक्ता परेशान है; पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक को लगाई फटकार

By वामन पोटे
Aug 30, 2022

बैतूल मुलताई
आपकी गलती के कारण बिजली उपभोक्ता परेशान है किसान अपनी पर आ गए तो मुलताई का इतिहास जानते ही हो। गलती की है तो शालीनता से रहे। किसानों, ग्रामीणों पर अत्याचार मत करो। मैंने तुमको होश में लाने के लिए ही आज धरना-प्रदर्शन किया। झूठे प्रकरण बनाना बंद करो। यह फटकार आज तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे विधायक एवं पूर्व पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक को लगा दी। श्री पांसे आज मंगलवार को मुलताई क्षेत्र के उपभाेक्‍ताओं को दिए गए अनाप-शनाप बिजली के बिल और मंहगाई के विरोध में ज्ञापन देने तहसील कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान बिजली कंपनी के महाप्रबंधक द्वारा ताव दिखाने पर विधायक नाराज हो गए और उन्‍होंने महाप्रबंधक संजय यादव को जमकर फटकार लगा दी।
कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
आज मंगलवार को मुलताई क्षेत्र के लगभग 25 हजार उपभोक्ताओं को आए अनाप-शनाप बिजली के बिल और बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने फव्‍वारा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने लाखों उपभोक्‍ताओं के बिजली बिल माफ किए थे। लाखों रुपए का कर्जा माफ किया था। घोषणा वीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में किसान परेशान हैं। उपभोक्ताओं पर अनाप-शनाप बिजली बिल थोपे जा रहे हैं।

सभा को पूर्व विधायक पीआर बोडखे  सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने संबोधित कर प्रदेश की सरकार को जमकर कोसा। इसके बाद कार्यकर्ता विधायक सुखदेव पांसे के नेतृत्व में रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां बिजली उपभोक्ताओं के अनाप-शनाप बिजली बिल को लेकर बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक संजय यादव से चर्चा की। चर्चा के दौरान संजय यादव को विधायक सुखदेव पांसे ने ताव दिखाने पर जमकर फटकार लगाई।

पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे बिजली कंपनी तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे
श्री पांसे ने कहा आपकी गलती के कारण बिजली उपभोक्ता परेशान है। किसान अपनी पर आ गए तो मुलताई का इतिहास जानते ही हो। गलती की है तो शालीनता से रहो। किसानों ग्रामीणों पर अत्याचार मत करो। मैंने तुमको होश में लाने के लिए ही आज धरना प्रदर्शन किया। झूठे प्रकरण बनाना बंद करो।

श्री यादव ने विधायक को बताया एक सप्ताह में बिजली बिल सुधार कर उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे। विधायक ने एसडीएम राजनंदिनी शर्मा को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्‍यक्ष हेमंत वागद्रे भी मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.