गाजे-बाजे के साथ जैन श्वेतांबर मंदिर से निकालेगे वरघोड़ा
स्थानक भवन में बैठक आयोजित
बैतूल। जैन स्थानकवासी श्रावक संघ, खरतरगच्छ संघ और तपागच्छ संघ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कोठी बाजार स्थित जैन स्थानक भवन में बैठक आयोजित की गई। समाज के सतीश पारख ने बताया कि विधायक निलय डागा, जयंतीलाल गोठी, रमेश चंद्र बाबा शाह की अध्यक्षता में पर्यूषण पर्व के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को सुबह 9 बजे गंज स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर से गाजे-बाजे के साथ वरघोड़ा निकाला जाएगा, जो प्रमुख मार्गो से होते हुए दिल बाहर चौक, कल्पना स्टोर, बाबू चौक होते हुए केसर बाग पहुंचेगा। इस दौरान एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बैठक में संवत्सरी पर्व, तपस्वियों का बहुमान, सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का सम्मान सामूहिक रुप से किए जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान निर्णय लिया कि जिनने भी अठाई तपस्या व सिद्धि तप की तपस्या की है उसका बहुमान 1 सितम्बर को तीनों संघ द्वारा किया जाएगा। वहीं तीनों संघ की क्षमा याचना सामूहिक रूप से की जाएगी। बैठक में मुकेश गोठी, नीलेश वोरा, अतुल शाह, अतुल पगारिया, उषभ गोठी, प्रशांत मरोठी, धीरज बोथरा, सुधीश तातेड़, जवरीलाल बैदमुथा, रानी दान लुनिया, मुकुल पगारिया, राजेश गोठी, धर्मेंद्र शाह, राजेश मेहता, नवीनता तातेड़, दिलीप पगारिया, सतीश पारख उपस्थित थे।