Madhya Pradesh Latest News

विभागों के कर्मचारियों ने एकजुट होकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

By बैतूल वार्ता 9425002492

पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के नेतृत्व में कर्मचारियों ने निकाली रैली
समस्त विभागों के कर्मचारियों ने एकजुट होकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
पुरानी पेंशन बहाल किए जाने सहित अन्य लंबित मांगों का निराकरण करने की मांग
बैतूल। मप्र पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के बैनर तले जिले के समस्त विभागों के कर्मचारियों ने मंगलवार को कर्मचारी भवन से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने सहित अन्य लंबित मांगों का निराकरण किए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि शिक्षा गारंटी शाला के गुरुजी, शिक्षक, संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक होते हुए राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त लोक सेवक की प्रमुख समस्याओं के निराकरण किए जाने सहित पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि महासंघ ने अपनी लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर अनेकों बार जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा, लेकिन आज दिनांक तक संघ की मांगों को पूर्ण नहीं किया गया, जिससे नाराज जिले के समस्त विभागों के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूर्ण करते हुए आदेश प्रसारित किए जाने की मांग की है।
— पुरानी पेंशन बहाली महासंघ की यह है मांग–
शिक्षा गारंटी शाला के गुरूजी, शिक्षा कर्मी, संविदा शाला शिक्षक से शिक्षा विभाग में सम्मिलित हुए लोक सेवक को उनकी प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान कर सेवा अवधि में गणना कर आदेश प्रसारित किए जाए, वर्ष 2006 और उसके बाद संविदा शाला शिक्षक के रूप में नियुक्त ऐसे लोक सेवक, जो 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं उन्हें प्रथम क्रमोन्नति एवं 1998 में नियुक्त लोक सेवक को द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए, मध्यप्रदेश में नियुक्त समस्त विभाग के कर्मचारियों को पुरानी पेशन बहाल की जाए। ज्ञापन व रैली के दौरान राज्य सहायक अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल यादव, कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर राठौड़, जिला सहसं नरेंद्र कुमार चिल्हाटे, पवन कुमार यदुवंशी, जगदीश कुमार पवार, शंकर लाल पंवार, सुखदेव बेलवंशी, मदनलाल उइके, राजू साहू, सुदन परिहार, प्रताप सिंह सिरसाम, हेमंत कुमार कौशिक, फुलवंशा धुर्वे, भुवन बारंगे, मोहनू सिंह धुर्वे, पतिराम पांसे, चवल सिंह कुमरे, मस्तराम यादव, शिवचरण तुमड़ाम, गुलाबराव अखडे, सीमा यादव, काव्या अठोले, धनराज गवाड़े, कृष्णा पहाड़े, विनोदी लाल सूर्यवंशी, हेमराज नागले, तुलसी राम यादव जिला उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश पुरानी पेंशन बहाली महासंघ, संगठन मंत्री ओपीएस मनोहर मालवीय मीडिया प्रभारी ओपीएस अंबादाश मसाले सहित अन्य मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.