जनसुनवाई में समस्या बताने के बावजूद हालात जस के तस, अब नपा अधिकारी से शिकायत
बैतूल। शहर की बड़ी समस्याओं में शुमार अतिक्रमण की समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है। शहर के जवाहर वार्ड में हालात ये हैं कि 15 फीट की सड़क भी अतिक्रमण के कारण सिकुड़कर 4 फीट में सिमट गई है। इससे हर कोई परेशान है। वार्डवासी कह रहे हैं कि इस अतिक्रमण से आजादी कब मिलेगी। अतिक्रमण हटाने के लिए वार्डवासी रामदास चोपड़े ने महीनों पहले जनसुनवाई में शिकायत भी की, वहीं हाल ही में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आवेदन सौंपकर आग्रह किया है, बावजूद इसके हालात जस के तस है और अतिक्रमण से सड़क गली में तब्दील हो गई हैं।
रामदास चोपड़े ने शिकायत आवेदन में उल्लेख किया है कि 15 फीट के रोड को 4 फीट कर दी गई, कुछ दिन में पूरी बंद कर दी जाएगी। कलेक्टर को पूर्व में अवगत कराकर कार्रवाई करने का निवेदन किया था, लेकिन 3 माह बीतने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि वे 2005 से इस रास्ते से आना जाना करते है, लगभग एक माह से बची हुई साढ़े सात फीट की रोड पर पुनः साढ़े तीन फीट अतिक्रमण कर निर्माण किया गया है। अब यह रोड मात्र चार फीट की बची है। इस मामले में अनावेदक चरणदास बारंगे का कहना है कि यह साढ़े सात फीट की रोड उनकी जगह में है। आवेदक का कहना है चरणदास ने महाजन से क्रय की थी, उस रजिस्ट्री में स्पष्ट लिखा है कि पन्द्रह फिट की रोड छोडी गयी है। आवेदक ने शिकायत के साथ रजिस्ट्री की छायाप्रति भी संलग्न की है। उन्होंने कलेक्टर एवं नगरपालिका अधिकारी से आग्रह किया है कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।