Madhya Pradesh Latest News

कलेक्टर  करेंगे  ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं का निराकरण एक सितंबर को पिपरिया गुरूवा क्लस्टर में आयोजित होगा ग्राम संवाद

By Betul Varta 9425002492

कलेक्टर  करेंगे  ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं का निराकरण

एक सितंबर को पिपरिया गुरूवा क्लस्टर में आयोजित होगा ग्राम संवाद
बैतूल, 31 अगस्त 2022
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं के निराकरण, व्यक्तिगत शिकायतों/समस्याओं के निराकरण तथा हितग्राही मूलक योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया ग्राम संवाद कार्यक्रम एक सितंबर को जनपद पंचायत भीमपुर के पिपरिया गुरूवा क्लस्टर में आयोजित होगा। क्लस्टर बैठक ग्राम पंचायत पिपरिया में आयोजित होगी।
क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया, काबरा, चकढाना, गुरूवा, कासमारखंडी, पातरी, बसिंदा, चिल्लौर एवं ग्राम पंचायत कामोद का चयन किया गया है।
प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी द्वारा प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक ग्राम पंचायत स्तरीय अमले के साथ ग्राम पंचायत क्षेत्र में ट्रांजिट वॉक कर ग्रामीणों से संवाद किया जाएगा तथा ग्रामीणों की अपेक्षाओं एवं शिकायतों का संकलन किया जाएगा। ट्रांजिट वॉक के दौरान समस्त मूलभूत सुविधा केन्द्र जैसे ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन इत्यादि का भ्रमण किया जाएगा।
इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक ग्राम सभा एवं ग्राम संवाद के दौरान प्राप्त शिकायतों एवं अपेक्षाओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। चेक लिस्ट के अनुसार विभागवार एवं योजनावार स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी। अपरान्ह 3 बजे से क्लस्टर की ग्राम पंचायत पिपरिया में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जहां कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस सेक्टर अधिकारियों, मैदानी अमले एवं ग्रामीणों के साथ प्राप्त समस्याओं/शिकायतों एवं मांगों की समीक्षा करेंगे एवं उचित निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.