365 दिन तक विराजित होते है विघ्नहर्ता:’गणेश जी वाली दुकान’ के नाम से मशहुर है स्थान, नई आने पर पुरानी मूर्ति होती है विसर्जित
By बैतूल वार्ता वामन पोटे 9425002492
365 दिन तक विराजित होते है विघ्नहर्ता:’गणेश जी वाली दुकान’ के नाम से मशहुर है स्थान, नई आने पर पुरानी मूर्ति होती है विसर्जित
बैतूल /मुलताई
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई के गांधी चौक से लेकर जय स्तंभ चौक रोड पर पूरे साल लोगों को भगवान गणेश के दर्शन होते हैं। यहां पर एक परिवार गणेश प्रतिमा की स्थापना 365 दिन तक करता है। हर साल नई मूर्ति आने पर पुरानी मूर्ति का विसर्जन कर दिया जाता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को पूरे साल भर भगवान गणेश की प्रतिमा के दर्शन होते रहते हैं।
मुलताई निवासी किशोर मिश्रा ने बताया कि पीढ़ियों से यह परंपरा चली आ रही है। पूरे साल गणेश जी की स्थापना करने के चलते अब इनके प्रतिष्ठान को भी लोग ‘गणेश जी वाली दुकान’ के नाम से जानने लगे हैं। किशोर मिश्रा की पुत्र बंटी मिश्रा और निक्की मिश्रा ने बताया कि रोजाना भगवान गणेश के दर्शन और पूजन के बाद ही व्यापार शुरू किया जाता है।
महीने की हर चतुर्थी पर भगवान गणेश का विशेष अभिषेक किया जाता है। जिसमें पूरे मोहल्ले के लोग शामिल होते हैं। वार्ड में रहने वाले सुमित पूरी, अमन शर्मा ने बताया कि भगवान गणेश जी के दर्शन करने के लिए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। अब सभी को पता हो गया है कि यहां पर पूरे साल गणेश जी की स्थापना रहती है ऐसे में लोग आते जाते भगवान को शीश नवाते हैं।