Madhya Pradesh Latest News

कलेक्टर बोले आपकी टाइमिंग बड़ी अच्छी है स्कूली छात्राओं और ग्रामीणों ने कलेक्टर की लक्झरी गाड़ी रुकवाकर समस्या बताई

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

अमृत मंथन भाग 2
अब गांव वाले भी कहने लगे है कि प्रदेश के प्रमुख सचिव का बेटा है हमारा कलेक्टर

कलेक्टर बोले आपकी टाइमिंग बड़ी अच्छी है
स्कूली छात्राओं और ग्रामीणों ने कलेक्टर की लक्झरी गाड़ी रुकवाकर समस्या बताई ?
बैतूल (वामन पोटे बैतूल वार्ता)
ये तस्वीर बैतूल खंडवा सड़क मार्ग के भूरापानी इलाके से आई है ।यह इलाका आदिवासी बाहुल्य भीमपूर ब्लाक का है ।छात्राओं और ग्रामीणों का हुजूम न जाने कब से कलेक्टर के पिपरिया गांव से लौटने का  इंतजार कर रहे थे संचार क्रांति के युग मे ये सब अब साकार होने लगा है ।अब गांव वालों को लगने लगा है कि कलेक्टर साहब उनकी समस्या का हल जरूर करेंगे ।कलेक्टर साहब भी ग्रामीणों के रात में सड़क पर खड़े रहकर इंतजार करने से खुश नजर आए और कह रहे है कि आपकी टाइमिंग बेहद अच्छी है पर गांव वाले कहते है साहब हम तो बहुत देर से आपके आने का इंतजार कर रहे थे बात भी सही है पहले से गांव के 25 ,30 लोग सड़क पर खड़े थे फिर गांव के  छात्र छात्राएं भी स्कूल की छुट्टी होने के बाद भीमपूर और नांदा से आ गए और हाइवे सड़क के दोनों ओर भीड़ खड़ी हो गई सूरज डूब रहा था ।गाड़ियों के हेड लाइट जल रहे थे  कई गाड़ियों को कलेक्टर की गाड़ी समझ कर रोक लिया फिर कहते हम कलेक्टर साहब की गाड़ी समझ कर रोक लिए है इधर से आने वाले है ।गांव के बुजुर्ग कहते है पहले कलेक्टर की गाड़ी पर लाल लाइट घूमने वाली होती थी तो समझ मे आ जाती थी अब हर कोई सफेद गाड़ी आ रही थी तो रोक रहे थे ।चार पांच गाड़िया पहले हाथ देकर रोक ली गाड़ी वाले भी हँसकर चले गए पर फिर कलेक्टर की गाड़ी आ ही गई ।ये कहानी डोल गांव की है यह गांव बैतूल खंडवा सड़क मार्ग से दो किलोमीटर अंदर जंगल मे बसा है बस दो किलोमीटर सड़क और नदी पर पुलिया की मांग कर रहे है डोल गांव और वही मंदिर ढाने में 100 घरों की आबादी है पर सड़क के नाम पर दलदली सड़क आने जाने के लिए नदी पार कर हाइवे पर आना पड़ता है नदी में बाढ़ हो तो स्कूली बच्चों को नदी पार कराने गांव के दर्जन भर लोग रोज सुबह शाम नदी पर आते है ।अब कलेक्टर ने नदी पर पुलिया बनाने और सड़क बनाने का भरोसा दिया है गांव वाले कहते हम भी उम्मीद पर कायम है जल्द ही सड़क और पुलिया बन जाएगी ।डोल गांव के विनोद बड़ी ही सहजता से कहता है कि कलेक्टर साहब भी प्रदेश के प्रमुख सचिव का बेटा है ।आज मुख्यमंत्री के बाद तो प्रमुख सचिव ही प्रदेश के बड़े साहब है इसलिए अब हमें पूरा भरोसा है कि गांव तक पक्की सड़क और नदी पर पुल जल्द बन ही जायेगा। डोल गांव की रानी ,सतरूपा ,उर्मिला,संध्या,नीतू ,पूजा सहित दर्जन भर से ज्यादा स्कूली छात्राओं ने भी कलेक्टर को गांव से स्कूल जाने की समस्या बताई हालांकि 10 मिनट में कलेक्टर ने आश्वासन दे दिया है गांव की ये छात्राएं भी खुश है कि अब अमनबीर साहब हमारी परेशानियों को हल कर ही देगे ।इन स्कूली छात्राओं को भी पता है कि बैतूल के कलेक्टर प्रदेश के प्रमुख सचिव के बेटे है ।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.