पितृपक्ष में स्कूल को उपहार में दिया वाटर प्यूरीफायर
बैतूल। कहते है सभी बच्चों को स्वच्छ पानी व बुनियादी स्वच्छता का अधिकार है, लेकिन फिर भी बच्चों को इस अधिकार से वंचित रहना पड़ रहा है। इसी उद्देश्य से रविवार को समाजसेवी राहुल पटेल ने पितृपक्ष के अवसर पर बुजुर्गों की याद में आदिवासी बच्चों को स्वच्छ जल प्रदाय करने के लिए सिमोरी के शासकीय स्कूल में उच्चतम गुणवत्ता का आरओ वाटर प्यूरीफायर भेंट किया। श्री पटेल ने कहा कि सुरक्षित जल आपूर्ति एक स्वस्थ्य अर्थव्यवस्था का आधार होती है। एक अनुमान के अनुसार जल से होने वाली बीमारियों से प्रातिवर्ष 42 अरब रुपये का आर्थिक बोझ भारत पर पड़ता है, यदि सभी स्वच्छ जल के लिये प्रयास करे तो इसे कम किया जा सकता है। संस्था के शैलेन्द्र बिहारिया, ममता गोहर, राधिका पटैया ने पटेल परिवार का आभार व्यक्त किया। शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि शाला को पितृपक्ष के अवसर पर आरओ भेंट करना एक सराहनीय कार्य है।