Madhya Pradesh Latest News

 पिता-पुत्र को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, पिता की मौत, पुत्र गंभीर, भोपाल रेफर

By बैतूल वार्ता

 पिता-पुत्र को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, पिता की मौत, पुत्र गंभीर, भोपाल रेफर

By वामन पोटे
Sep 11, 2022

बैतूल (BetulVarta)।। जिले के चिचोली थाना  क्षेत्र में बाइक सवार पिता और पुत्र को रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया। जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल है। चिचोली अस्पताल  में इलाज के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया है। हादसा शनिवार शाम को हरदू-हरन्या रोड  पर हरन्या गांव के पास हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिखली रैयत निवासी राजू यादव (42) की तबीयत खराब थी। उनका बेटा महेश यादव उन्हें इलाज के लिए चिचोली अस्पताल लाया था। इलाज के बाद दोनों गांव वापस जा रहे थे। इसी बीच शाम करीब 7 बजे हरन्या गांव के पास तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को कुचल दिया। इस हादसे में राजू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उनका पुत्र महेश बुरी तरह से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राजू यादव एवं घायल महेश यादव को अस्पताल पहुंचाया। महेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.