*कांग्रेस के आधार स्तंभ कहलाने वाले मिश्रीलाल भुसारी अब नहीं रहे*
बैतूल || चिचोली ब्लॉक की संपूर्ण कांग्रेस हुई शोकाकुल
अब नहीं रहे कांग्रेस के आधार स्तंभ संघर्षशील जिन्हें हम नेता जी के नाम से पूरे जिले में जानते थे श्री मिश्रीलाल भुसारी पूर्व बैतूल मंडी के दो बार के अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष और सदस्य के रूप में लगभग 20 साल का कार्यकाल रहा है व कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में ग्रामीण अंचल के जनसेवक लगभग 50 बरस समाज सेवा एवं सक्रिय राजनीति जीवन जीते हुए आज निज निवास हरदा रोड पर 11:30 बजे अंतिम सांस ली ।
70 साल से ज्यादा श्री भुसारी का राजनीतिक जीवन रहा इनके पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री लाला राम किशन भुसारी थे । मिश्रीलाल भुसारी ने अपना राजनीतिक जीवन आर्य समाज की प्रेरणा से प्रारंभ किया उनका व्यक्तित्व संपूर्ण बैतूल जिले में आम जनमानस पर एक अमिट छाप छोड़ गया ,छोटे भाई के रूप में स्वर्गीय डॉ अशोक साबले पूर्व कैबिनेट मंत्री के राजनीतिक हमसफर रहे आदरणीय नेताजी श्री भुसारी राजनीतिक सफर स्वर्गीय शिवदीन पटेल स्वर्गीय गोलिया जी मुख्त्यार एवं प्रांतीय राष्ट्रीय कांग्रेसी नेता से बेतूल जिले का राजनीतिक जीवित संपर्क बनाने की एक कड़ी का कार्य करते थे । विगत 20 वर्ष जनपद सदस्य के रूप में नसीराबाद क्षेत्र से जिले की
कुनबी समाज को एक अपना परिवार मानने वाले जिले के लोगों को ग्रामीण अंचलों के लोगों को परिवारिक नामों से जानने वाले शख्सियत थे। मिश्रीलाल भुसारी हमारे सब के राजनीतिक सामाजिक मानस पटल पर बहुत कुछ यादें छोड़ गए ऐसे थे हमारे नेता जी ।
मिश्रीलाल जी को संपूर्ण कलार समाज ,कांग्रेस एवं सभी राजनीतिक परिवार एवं सभी सामाजिक परिवार श्रद्धांजलि अर्पण की है।