पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से गर्दन पर किया प्राणघातक हमला, हालत गंभीर
Sep 12, 2022
बैतूल- पत्नी ने ससुराल जाने से मना किया तो पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्राणघातक हमला कर दिया है। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। झल्लार थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि रुकमणी बाई पति राजेश कासदेकर उम्र 24 वर्ष निवासी देंदरी, जिला अमरावती जो कि विगत 4 माह से मायके में जमन्या गांव में पिता मानिकराव के घर पर रह रही है। जिसे लेने के लिए पति अमरावती से आया । पत्नी में ससुराल जाने से मना कर दिया । इसी बात को लेकर रविवार 10.30 बजे पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद में पति राजेश ने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया है। सूचना मिलते ही रात में ही झल्लार पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया है। थाना प्रभारी श्री पाराशर ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ धारा 307 भादवि की कायमी की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है