Madhya Pradesh Latest News

विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने पर जमकर मारपीट  पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

By बैतूलवार्ता

विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने पर जमकर मारपीट
पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत, कार्रवाई की मांग
बैतूल। मुलताई तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पाटाखेड़ा में विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में आमला थाने में एफ आई आर दर्ज हो गई है। पीड़ित ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अब कलेक्टर से शिकायत कर मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि पीड़ित ढोंडू सिरसाम 61 वर्षीय बुजुर्ग है। इस मामले में उन्होंने अनावेदक रामकिशोर पिता भूता सिरसाम (45 वर्ष) के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। कलेक्टर को सौंपे शिकायत आवेदन में बताया कि 9 सितंबर को दोपहर 4 बजे वह परिवार के साथ गणेशजी की मूर्ति विसर्जित करने के लिए गांव की नदी पर ले जा रहे थे। पाटाखेड़ा जोड़ पर अनावेदक रामकिशोर सिरसाम आया और गाली गलौच कर डीजे बजाने से मना करने लगा। अनावेदक को गाली देने से मना करने पर पत्थर से मारपीट की जिससे आवेदक के सीने पर चोट आई है। आवेदक को बचाने के लिए पुत्र तूफानसिंग आया तो उसके साथ भी पत्थर से मारपीट की, जिससे तूफानसिंग के दाहिने हाथ में चोट आई है। पीड़ित बुजुर्ग की नातिन की साड़ी खींची। आवेदक के अनुसार इस घटना में अन्य लोगों के द्वारा बीच बचाव किया गया। आवेदक की पुत्रियों के साथ भी अनावेदक झूमा झटकी करने लगा जिससे उनकी पुत्री को भी चोटें आई है एवं पुत्री का मंगलसूत्र भी टूटकर गुम हो गया। बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि अनावेदक द्वारा आवेदक व उसके पुत्र को धमकी दी कि दोबारा खेत तरफ मत आना नहीं तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे।
–सुरक्षा प्रदान करने की मांग–
शिकायत आवेदन में उल्लेख किया गया है कि आवेदक व उसके परिवार को अनावेदक से जान माल का खतरा बना हुआ है। अनावेदक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। 10 सितंबर की रात्रि में भी अनावेदक व उसके पुत्र विकास एवं विशाल सिरसाम आवेदक के घर पर आकर गाली गलौच कर रहे थे, जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जिसके कारण आवेदक व उसका परिवार अनावेदक से डरे हुए है। अनावेदक कभी भी कोई घटना कारित कर सकते हैं। थाना आमला में अनावेदक के खिलाफ रिपोर्ट की गयी है परंतु अनावेदक के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। आवेदक ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि उक्त घटना की जांच कर अनावेदक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.