लंपी वायरस के चलते पशु बाजार, परिवाहन, चराई पर लगाई रोक
बैतूल।।
वामन पोटे
बैतूल वार्ता
13सितंबर 2022
बैतूल में लंपी वायरस के फैलाव को देखते हुए कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने पूरे जिले में पशु बाजार पर रोक लगा दी है। यही नहीं जिले में मवेशियों के परिवहन, दूसरे राज्यों से जानवरों की एंट्री और जंगल में चराई पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
लंपी रिकन डिसीज पशुओं की एक वायरल बीमारी है, जो की पॉक्स वायरस द्वारा पशुओं में फैलती है। यह रोग मच्छर काटने वाली मक्खी एवं टिक्स आदी से एक पशु से दूसरे पशु में फैलता है। धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध के मुताबिक वर्तमान में बैतूल में लंपी वायरस के संक्रमण से कई पशु संक्रमित हुए हैं।
इन सब पर लगाई रोक
कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है की संपूर्ण जिला बैतूल में पशु मेला एवं पशु हाट बाजारों को प्रतिबंधित किया जाता है। संपूर्ण जिला बैतूल सीमा क्षेत्र में पशुओं के परिवहन को प्रतिबंधित किया जाता है। अन्य जिलों/ राज्यों से बैतूल क्षेत्र की सीमा में पशुओं को प्रवेश प्रतिबंधित किया जाता है। पशु पालको द्वारा पशुओं को जंगलो / सार्वजनिक स्थलो पर चराई हेतु एवं सार्वजनिक जलाशयों से पानी पीने हेतु छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाता है। उक्त आदेश दिनांक 13 सितम्बर से 13 अक्तूबर तक प्रभावशील रहेगा तथा उक्त प्रभावशील अवधि में उक्त आदेश का उल्लघन धारा 188 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आएगा ।